साहिबगंज, 19 अप्रैल . पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन कानून के विरोध में भड़की हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण हैं. इस हिंसा से डरकर दर्जनों परिवारों का पलायन जारी है.
इसी क्रम में मुर्शिदाबाद के रानीपुर से 12 लोग, जिनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं, अपनी जान बचाकर झारखंड के साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र स्थित नया टोला गांव पहुंचे हैं.
इन लोगों ने अपने रिश्तेदारों के घरों में शरण ली है. पीड़ितों ने घटनास्थल की भयावह तस्वीर बयान करते हुए बताया कि उपद्रवियों ने घरों और दुकानों को लूटने के बाद आग के हवाले कर दिया.
महिलाओं ने रोते हुए बताया कि उनके घरों में बंधे मवेशी तक लूट लिए गए और उनके साथ मारपीट की गई. एक महिला ने बताया कि वह किसी तरह जान बचाकर पाकुड़ पहुंची और वहां से ट्रेन पकड़कर मिर्जाचौकी.
धुलियान निवासी प्रीति दास ने बताया कि उपद्रवियों ने जानलेवा हमला किया, बम और चाकू से लोगों को मारा, दुकानों में लूटपाट और आगजनी की.
उन्होंने बताया कि दीदी की दुकान जला दी गई और उनके घर में भी आग लगा दी गई. प्रीति ने आरोप लगाया कि दंगाइयों का स्पष्ट निशाना हिंदू समुदाय के लोग थे.
उन्होंने कहा, “बच्चों को छत से नीचे फेंका जा रहा था, महिलाओं पर हमला किया जा रहा था.”
पीड़िता अमृता राय ने बताया कि दंगाइयों ने उनका घर तोड़ने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा मजबूत होने के कारण वे भीतर नहीं घुस सके और उनकी बहू-बेटी की जान बच गई. उन्होंने आगे बताया कि जब पुलिस से मदद मांगी तो जवाब मिला, “अगर हथियार है तो मुकाबला करो, वरना जान बचाकर भाग जाओ.” इन परिवारों का कहना है कि जब तक हालात सामान्य नहीं होते, वे अपने घर नहीं लौटेंगे.
उनका डर और दर्द साफ झलकता है. फिलहाल, वे रिश्तेदारों के घरों में जैसे-तैसे शरण लिए हुए हैं.
–
डीएससी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
जो शख्स पत्नी के साथ हैवानियत करने वालों के खिलाफ लड़ता रहा, उसे उसने ही दिया दर्दनाक धोखा, मैनपुरी का चौंकाऊ केस ⤙
पहलगाम हमले के बाद दो मुल्कों के विवाद में घिरी डेढ़ साल की आदर्शिनी, मां को छोड़कर लौटना होगा पाकिस्तान
kamjori kaise dur kare: बड़ी से बड़ी मर्दाना कमजोरी को खत्म कर देती हैं ये दो चीजे, पार्टनर के सामने नहीं झुकाना पड़ेगा सिर
'धमाल 4' के क्लाइमैक्स पर आया बड़ा अपडेट
पहलगाम में हुए हमले के बाद सलमान खान ने 'द बॉलीवुड बिग वन' टूर फिलहाल टाला