वाशिंगटन, 4 नवंबर . अमेरिका के पूर्व उप-President डिक चेनी का Tuesday सुबह निधन हो गया, उनके परिवार ने यह जानकारी दी. वह 84 साल के थे. धुर रिपब्लिकन चेनी President डोनाल्ड ट्रंप के मुखर विरोधी रहे.
येल यूनिवर्सिटी के ड्रॉपआउट और वियतनाम युद्ध में शामिल होने से इनकार करने वाले चेनी रिपब्लिकन पॉलिटिक्स के एक बड़े नेता बन गए.
वह रिचर्ड निक्सन के समय व्हाइट हाउस में असिस्टेंट थे, गेराल्ड फोर्ड के समय सबसे कम उम्र के व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ थे, रोनाल्ड रीगन के समय कांग्रेसमैन थे, जॉर्ज एच.डब्ल्यू. बुश के समय डिफेंस सेक्रेटरी थे, और जॉर्ज डब्ल्यू. बुश के समय उपPresident, जिसका असर आज भी दिखता है. उनकी बेटी लिज चेनी यूएस हाउस में रिपब्लिकन नेतृत्व की एक वरिष्ठ सदस्य हैं.
चेनी पूर्व President जॉर्ज डब्ल्यू. बुश के कार्यकाल में दो बार उपPresident रह चुके थे. उनके परिवार ने एक बयान जारी कर कहा कि उनका निधन “निमोनिया और दिल की बीमारी से संबंधित दिक्कतों” के कारण हुआ.
चेनी परिवार ने कहा, “अंतिम समय में उनकी पत्नी लिन, जिनके साथ उन्होंने 61 साल बिताए, उनकी बेटियां लिज और मैरी के साथ ही परिवार के दूसरे सदस्य मौजूद थे.”
उनके परिवार ने कहा, “डिक चेनी एक महान और अच्छे इंसान थे जिन्होंने अपने बच्चों और ग्रैंड चिल्ड्रेन को देश से प्यार करना, और हिम्मत, सम्मान, प्यार, दया से परिपूर्ण जीवन जीना सिखाया.”
दिवंगत चेनी को श्रद्धांजलि देते हुए बयान में आगे कहा, ” डिक चेनी ने हमारे देश के लिए जो कुछ भी किया, उसके लिए हम उनके बहुत-बहुत शुक्रगुजार हैं. और हम बहुत खुशकिस्मत हैं कि हमने इस नेक और महान इंसान से प्यार किया और उन्होंने भी हमसे प्यार किया.”
चेनी ने 2001 से 2009 के बीच जॉर्ज डब्ल्यू. बुश के डिप्टी के तौर पर काम किया. इराक युद्ध के बाद वाशिंगटन की पॉलिसी बनाने में उनकी अहम भूमिका थी.
–
केआर/
You may also like

'यही रात अंतिम यही रात भारी', कल EVM में कैद हो जाएगी 14 मंत्रियों की किस्मत, काउंटडाउन के साथ उम्मीदवारों की धड़कन तेज

पैन और आधार लिंकिंग की अंतिम तिथि: जानें क्या करें

Mahadev Betting App Scam Case : कुछ तो करना होगा…महादेव बेटिंग ऐप के को-फाउंडर रवि उप्पल के फरार होने की खबर पर भड़का सुप्रीम कोर्ट

जोधपुर में भीषण सड़क हादसा: ट्रेवलर बस और ट्रेलर की टक्कर में 15 की मौत

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान सिंध के पहाड़ों में बना रहा गुप्त परमाणु सुरंग नेटवर्क, सैन्य और खुफिया सूत्रों का सनसनीखेज खुलासा




