Next Story
Newszop

नोएडा : पुलिस ने लोगों को लौटाए उनके खोए हुए 100 मोबाइल फोन

Send Push

नोएडा, 12 जुलाई . नोएडा पुलिस Saturday को 100 लोगों के चेहरे पर दोबारा मुस्कान लेकर आई. यह मुस्कान उनके खोए हुए स्मार्टफोन को उन्हें लौटने के बाद मिली है. इनमें ज्यादातर केस वह है जो किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर अपने फोन को छोड़ आए थे, या फिर किसी पार्क या ऑटो में भूल गए थे. इसके अलावा कई अन्य वजह भी थी.

नोएडा पुलिस ने सर्विलांस पर लगाकर 100 लोगों को उनके खोए हुए फोन वापस दिलाए. पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के निर्देशन में तथा अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया की निगरानी में सर्विलांस सेल सेंट्रल नोएडा पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर व थाना फेस 2 नोएडा पुलिस के द्वारा लोगों के गुम हुए विभिन्न ब्रांड्स के 100 महंगे स्मार्टफोन को सर्विलांस के माध्यम से खोजकर उनके मालिकों को सुपुर्द किया गया.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि लोगो के भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, ऑटो या बस में और सुबह-शाम टहलते समय भी मोबाइल गिर जाते थे या कहीं छूट जाते थे. जिनके सम्बन्ध में सेन्ट्रल नोएडा जोन के सभी थानों में गुमशुदगी दर्ज थी. इस पर कार्यवाही करते हुए गुम हुए मोबाइलो को सर्विलांस के माध्यम से खोजकर आज उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया है. पुलिस ने इन सभी फोन के गुम होने के पीछे कई जगहों को और कई कारणों को चिन्हित किया है. कुछ फोन ऐसे हैं जो भीड़-भाड़ वाले बाजारों, सब्जी व फलों की मण्डियों व साप्ताहिक बाजारों में सामान खरीदते समय नीचे झुकने, बैठने व घक्का-मुक्की में गिर गए थे.

कुछ मोबाइल ऐसे भी है जो यात्रा के दौरान मोबाइल ऑटो, टेक्सी, बस व मेट्रो में छूट गए थे. इसके अलावा कुछ फोन ऐसे भी है जो लोगों द्वारा बाइक चलाते समय ब्रेकर आने पर जेब से निकल कर गिर गए थे. कुछ मोबाइल ऐसे भी है जो ई-रिक्शा में यात्रा करते समय ब्रेकर आने पर लोगों की जेब से गिर गए थे. कुछ मोबाइल ऐसे भी है जो खुले में काम करने वाले कारीगरों के काम समाप्त करने के बाद वही काम के दौरान छूट गए थे. ऐसे ही कुछ मोबाइल सार्वजनिक पार्क में खेलने के दौरान, व्यायाम करने के दौरान छूट गये थे.

अन्य वजहों में कुछ मोबाइल ऐसे है जो शादियो, मन्दिरों, मस्जिदों, चर्च व गुरुद्वारों में छूट गये थे और कुछ मोबाइल ऐसे है जो बच्चो द्वारा गेम खेलते समय कहीं छोड़ दिए गए थे.

पीकेटी/एएस

The post नोएडा : पुलिस ने लोगों को लौटाए उनके खोए हुए 100 मोबाइल फोन first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now