Patna, 9 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान Patna Police की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दूसरे चरण के मतदान (11 नवंबर) के लिए Patna जिला Police बल से 3429 हवलदार और सिपाहियों को चुनाव ड्यूटी के लिए अलग-अलग जिलों में भेजा गया था, लेकिन इनमें से 10 Policeकर्मी अब तक ड्यूटी पर नहीं पहुंचे.
इस लापरवाही को लेकर Police मुख्यालय ने सख्त रुख अपनाया है और सभी 10 Policeकर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई का आदेश जारी किया गया है.
बिहार Police मुख्यालय ने 25 अक्टूबर को आदेश जारी किया था कि दूसरे चरण के मतदान (11 नवंबर) के लिए Patna जिले से कुल 3429 Police बलों को चुनाव ड्यूटी के लिए विभिन्न जिलों में भेजा जाए. इसमें सीतामढ़ी के लिए 1153, गया के लिए 577, शिवहर के लिए 49, भागलपुर के लिए 578, जमुई के लिए 308, अरवल के लिए 67 और नवादा जिले के लिए 697 Policeकर्मियों की तैनाती तय की गई थी.
सीतामढ़ी जिले में भेजे गए 10 Policeकर्मी अब तक रिपोर्ट नहीं कर पाए हैं. इनमें रविकांत निर्ज, संजय कुमार, अमित कुमार, नेहा कुमारी, नीलम कुमारी, सपना कुमारी, स्मिता कुमारी, निशा कुमारी, रूबी कुमारी और चित्रा चंद्रवंशी शामिल हैं. इन लोगों ने मतदान ड्यूटी में हिस्सा नहीं लिया.
इस गैरहाजिरी को गंभीर मानते हुए Patna Police अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से इन सभी का वेतन रोकने का आदेश दिया है. साथ ही निर्देश दिया गया है कि इनके खिलाफ निलंबन, विभागीय कार्रवाई और प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जाए.
Police मुख्यालय का कहना है कि चुनाव जैसे संवेदनशील कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. चुनाव ड्यूटी के दौरान अनुशासन तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई तय है. इस घटना से पूरे Police महकमे में हड़कंप मच गया है और बाकी कर्मियों को भी स्पष्ट संदेश दिया गया है कि ड्यूटी में ढिलाई किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं होगी.
–
पीआईएम/डीएससी
You may also like

बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग का मंगलवार को कानपुर दौरा, पदाधिकारियों से करेंगे संवाद

श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर की दीवाल पर उकेरे गए श्रीराम की कथा से सम्बन्धित अत्यंत आकर्षक भित्ति चित्र

बाइक बोल्डर से टकराई, चालक की मौत

'दिल्ली क्राइम 3' के लिए कई विकल्पों पर विचार, किरदारों की चुनौतियां अलग होंगी इस बार : तनुज चोपड़ा

झारखंड: घाटशिला सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार थमा, हेमंत और चंपई की प्रतिष्ठा दांव पर




