चेन्नई, 10 नवंबर . तमिल सिनेमा के जाने-माने Actor अभिनय किंगर का Monday सुबह निधन हो गया. उन्होंने 44 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. Actor लंबे समय से लिवर की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. उनके निधन की खबर से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. कलाकारों और प्रशंसकों ने social media पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
अभिनय किंगर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2002 में कस्तूरी राजा की निर्देशित फिल्म ‘थुल्लुवथो इलमई’ से की थी. इस फिल्म में Actor धनुष ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म की कहानी युवाओं के संघर्ष पर आधारित थी. इस फिल्म ने अभिनय को तमिल सिनेमा में पहचान दिलाई.
इसके बाद उन्होंने ‘जंक्शन’, ‘सिंगारा चेन्नई’, ‘पोनमलाई’, ‘सोला सोला इनिक्कुम’, ‘पलैवना सोलई’, ‘थुप्पाक्की’ और ‘अंजान’ जैसी कई फिल्मों में काम किया. वह तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में सक्रिय रहे और 15 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.
अभिनय Actor के अलावा एक बेहतरीन डबिंग कलाकार भी थे. उन्होंने Actor विद्युत जामवाल के किरदार को थलपति विजय की फिल्म ‘थुप्पाक्की’ में आवाज दी थी. इसके अलावा, उन्होंने सूर्या की फिल्म ‘अंजान’ के लिए भी डबिंग की थी. फिल्मों के अलावा वे विज्ञापनों में भी दिखाई दिए थे और एक मेहनती कलाकार के रूप में उन्होंने अपनी जगह बनाई थी.
अभिनय का जन्म एक फिल्मी परिवार में हुआ था. उनकी मां, टी.पी. राधामणि मलयालम सिनेमा की जानी-मानी Actress थीं, जिन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मराठी फिल्म ‘उत्तरायण’ में अभिनय किया था.
अभिनय ने अपनी मां के नक्शे कदम पर चलते हुए एक्टिंग को ही अपना करियर बनाया. अपने शुरुआती दिनों में उन्होंने कई प्रमुख निर्देशकों और Actorओं के साथ काम किया, लेकिन समय के साथ काम के अवसर कम होते चले गए.
बीते कुछ सालों में अभिनय की सेहत लगातार खराब होती गई. उन्हें लिवर से जुड़ी बीमारी ने बहुत कमजोर कर दिया था. आर्थिक स्थिति बिगड़ने के बाद उन्होंने जनता से मदद की अपील की थी. लगभग तीन महीने पहले उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा था कि डॉक्टरों ने उन्हें केवल डेढ़ साल का समय दिया है. वीडियो में उन्होंने भावुक होकर कहा था, ‘मुझे नहीं पता मैं और कितने दिन रहूंगा.’
अभिनय की इस अपील के बाद तमिल फिल्म जगत के कई कलाकारों ने उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया था. हास्य कलाकार के.पी.वाई. बाला ने उन्हें एक लाख रुपये की सहायता दी थी, जबकि Actor धनुष ने अपने पुराने साथी की मदद के लिए पांच लाख रुपये दिए थे. इस बीच बीमारी बढ़ती चली गई और अस्पताल में इलाज के दौरान अभिनय जिंदगी की जंग हार गए.
–
पीके/वीसी
You may also like

जयपुर में निर्माणाधीन मल्टी स्टोरी बिल्डिंग की दीवार गिरी, तीन मजदूर मलबे में दबे, एक को बचाया गया, पढ़ें अपडेट्स

फेफड़े छलनी कर रहा दिल्ली का पॉल्यूशन, दम घुटने से पहले खाएं Dr. की बताई 5 चीजें, निकलेगा फेफड़ों का कचरा

धर्मेंद्र की स्वास्थ्य स्थिति गंभीर, अस्पताल में भर्ती

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट इतिहास की सिर्फ 4 पारियां, जिनमें बने 600 से ज्यादा रन

Copper Return: सोना-चांदी भूल जाइए... यह मेटल बनेगी कुबेर का खजाना, एक्सपर्ट ने बताया अगले 10 साल में क्यों बदलेगा सीन




