रांची, 25 जुलाई . झारखंड सरकार राज्य में एक और सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजेगी. राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने Friday को संबंधित विभागीय बैठक में स्कूली शिक्षा सचिव को इसके लिए पहल करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि राज्य में एक और सैनिक स्कूल की आवश्यकता महसूस की जा रही है, क्योंकि कई राज्यों में दो-दो सैनिक स्कूल संचालित हैं, वहीं झारखंड के तिलैया स्थित सैनिक स्कूल में देशभर में सर्वाधिक 875 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं.
मुख्य सचिव ने बैठक में सैनिक स्कूल, तिलैया की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि स्कूल के लिए 9.49 करोड़ रुपये की लागत से नई जलापूर्ति योजना बहाल की जाएगी, जिसकी तकनीकी स्वीकृति पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से प्राप्त हो चुकी है. साथ ही, स्कूल परिसर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया है. स्टाफ क्वार्टरों के रख-रखाव के लिए भवन निर्माण विभाग को कार्रवाई करने को कहा गया है.
बैठक में सैनिक स्कूल तिलैया ने कर्मियों के पेंशन, पारिवारिक पेंशन, एनपीएस और अन्य लाभ State government द्वारा वहन किए जाने का प्रस्ताव रखा, जिस पर मुख्य सचिव ने स्कूली शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि दूसरे राज्यों के सैनिक स्कूलों के मॉडल का परीक्षण कर आगे की कार्रवाई करें.
अनुमान है कि इस मद में लगभग 7 करोड़ रुपये का व्यय होगा. इसके अलावा, सैनिक स्कूल तिलैया के छात्रों की वार्षिक स्वास्थ्य जांच अब कोडरमा में ही कराई जाएगी. अब तक इसके लिए छात्रों को हजारीबाग जाना पड़ता था, जिससे छात्रों और स्कूल को असुविधा होती थी.
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव मस्तराम मीणा, स्कूली शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी और सैनिक स्कूल तिलैया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
–
एसएनसी/डीएससी
The post झारखंड में एक और सैनिक स्कूल खोलने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजेगी राज्य सरकार appeared first on indias news.
You may also like
कारगिल युद्ध में जब जनरल मुशर्रफ़ के फ़ोन से भारत को मिली अहम जानकारी
किन हालात में हुआ जगदीप धनखड़ का इस्तीफ़ा और कौन होगा अगला उपराष्ट्रपति?
शनि देव की प्रसन्नता के संकेत: जानें शुभ संकेतों के बारे में
श्राप से पीड़ित महाराजा ने मां करणी की उपासना से पाया उद्धार फिर बनवा दिया विश्वविख्यात मंदिर, वीडियो में देखे रोचक निर्माण गाथा
झालावाड़ स्कूल हादसा को लेकर CM भजनलाल का बड़ा फैसला ! ये एक्शन लेगी सरकार