Mumbai , 8 अक्टूबर . भारतीय सिनेमा के ‘डायलॉग किंग’ और शानदार Actor राजकुमार की Wednesday को 99वीं जयंती है. उनका नाम कुलभूषण पंडित था, लेकिन असली पहचान उन्हें ‘राजकुमार’ नाम से मिली. इस विशेष अवसर पर, Actor जैकी श्रॉफ ने social media के माध्यम से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
जैकी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर राजकुमार की एक पुरानी तस्वीर साझा की और लिखा, “राजकुमार जी की जयंती पर उन्हें दिल से याद कर रहे हैं.”
राजकुमार अपनी दमदार आवाज, अनोखी संवाद अदायगी और बेमिसाल अभिनय के लिए जाने जाते थे. उनका जन्म 8 अक्टूबर 1926 को Pakistan के बलूचिस्तान में हुआ था. उनका असली नाम कुलभूषण पंडित था, लेकिन दुनिया उन्हें राजकुमार के नाम से जानती है.
40 के दशक में वह Mumbai आए और Police में सब-इंस्पेक्टर की नौकरी करने लगे. वे जिस थाने में काम कर रहे थे, वहां पर अक्सर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का आना-जाना बना रहता था. एक दिन Police स्टेशन में निर्देशक बलदेव दुबे वहां पर कुछ समय के लिए काम करने पहुंचे. वे Actor के बातचीत करने के अंदाज से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने उनसे अपनी फिल्म ‘शाही बाजार’ में बतौर एक्टर काम करने का ऑफर दिया, जिसके बाद उन्होंने Police से इस्तीफा दे दिया और फिल्म का ऑफर मंजूर कर लिया.
26 साल की उम्र में उनकी पहली फिल्म ‘रंगीली’ (1952) रिलीज हुई, लेकिन असल पहचान उन्हें 1957 में रिलीज हुई फिल्म ‘नौशेरवां-ए-आदिल’ से मिली. उसी साल ‘मदर इंडिया’ में उनके दमदार किरदार ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. इस फिल्म ने उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. राजकुमार ने ‘पाकीजा’, ‘हमराज’, ‘हीर रांझा’ और ‘वक्त’ जैसी कई यादगार फिल्मों में काम किया. उनके संवाद जैसे “जानी, हम तुम्हें मारेंगे, लेकिन वो बंदूक भी हमारी होगी” आज भी दर्शकों की जुबान पर हैं.
लगभग चार दशक तक अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले राजकुमार 3 जुलाई 1996 को दुनिया को अलविदा कह गए. लेकिन उनका शानदार स्टाइल, शर्ट में रूमाल रखने का अंदाज, सफेद जूते और उनके जोशीले डायलॉग आज भी सिनेमा प्रेमियों के दिलों में जिंदा हैं.
–
एनएस/एएस
You may also like
उदयपुर : आगजनी और तोड़फोड़ करने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार, मौताणे की मांग को लेकर भड़की थी हिंसा
उपराष्ट्रपति ने सामाजिक न्याय पहलों में 'सहानुभूति से अवसर' की ओर बदलाव की सराहना की
फ्लिपकार्ट ट्रक से 226 मोबाइल चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, 27 एप्पल आईफोन सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में सुनवाई 24 नवंबर तक टली
आजम खान का घर खरीदने को तैयार मुस्लिम महासंघ, बोले- कीमत बताओ, कॉलेज को करेंगे दान!