संभल, 16 अप्रैल . एक अप्रैल से शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत से निजी स्कूलों की मनमानी भी शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश के संभल स्थित सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह स्कूल द्वारा चिन्हित निजी स्टोरों से ही किताबें खरीदेंगे. इसके लिए अभिभावकों पर भी दबाव बनाया जा रहा है. स्कूल प्रशासन द्वारा शैक्षणिक सत्र के आरंभ से फीस में मनमर्जी तरीके से बढ़ोतरी की गई है. अभिभावकों ने इसकी शिकायत एसडीएम वंदना मिश्रा से की.
अभिभावकों की शिकायत पर वंदना मिश्रा ने स्कूल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीएम को कई खामियां मिली हैं. उन्होंने स्कूल को नोटिस दिया है.
बुधवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा कि शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बाद इस स्कूल से शिकायत मिली थी कि यहां पर मनमानी तरीके से फीस में बढ़ोतरी की जा रही है. जब स्कूल का निरीक्षण किया गया तो कई खामियां मिली हैं. स्कूल में जांच के दौरान पाया गया है कि नक्शा पास किए बगैर बिल्डिंग बनाई गई.
स्कूल प्रशासन को दिए गए नोटिस में एक दिन में जवाब देने के लिए कहा गया है. अगर जवाब नहीं मिलता है तो प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम ने बताया कि उन्होंने छात्रों के क्लासरूम का भी दौरा किया है और इस दौरान उन्हें पता चला कि बच्चों को चिन्हित निजी स्टोर से किताबें खरीदने के लिए बाध्य किया जा रहा है.
उन्होंने आगे बताया कि स्कूल में राइट टू एजुकेशन का भी उल्लंघन किया जा रहा है. यहां पर आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए 25 फीसदी सीट सुनिश्चित नहीं की गई हैं. पूरे मामले की जांच की गई है और इसकी रिपोर्ट बनाकर जिला कमेटी के सामने प्रस्तुत की जाएगी.
–
डीकेएम/
The post first appeared on .
You may also like
Rajasthan: जातिगत जनगणना को लेकर भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, मोदी सरकार के लिए भी बोल दी है ये बात
Samsung's Lead Over Apple in Global Smartphone Market Shrinks to Just 1%
आज हरसूद में मुख्यमंत्री वन समितियों एवं जनजातीय सम्मेलन में होंगे शामिल
किसान ने उगाया इतना वज़नी गोबी कि, उठाते-उठाते फूल जाएंगी आपकी सांसे,देखें तस्वीरें 〥
सीएम योगी ने ओडीओपी को राष्ट्रीय आंदोलन बताया, 40 लाख नौकरियों के लिए एमएसएमई को श्रेय दिया