Next Story
Newszop

पोप फ्रांसिस के निधन पर मध्य प्रदेश में दो दिवसीय राजकीय शोक

Send Push

भोपाल, 22 अप्रैल . पोप फ्रांसिस के निधन पर मध्य प्रदेश सरकार ने दो दिवसीय राजकीय शोक का ऐलान किया है. राज्य शासन की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि पोप फ्रांसिस के निधन पर उनके सम्मान में प्रदेश में 22 और 23 अप्रैल को दो दिवसीय राजकीय शोक मनाया जाएगा.

अंतिम संस्कार जिस दिन होगा, उस दिन भी राजकीय शोक मनाया जाएगा. राजकीय शोक की इस अवधि के दौरान पूरे मध्य प्रदेश में सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.

राज्य के तमाम संभागायुक्त और जिलाधिकारियों को मुख्य सचिव अनुराग जैन की ओर से जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है कि राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाएगा, आधा झुका रहेगा और इन दिनों कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा.

पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया था. वे रोमन कैथोलिक चर्च के पहले लैटिन अमेरिकी थे, जिन्होंने 12 साल तक अपनी इस पद की जिम्मेदारी का निर्वहन किया. वे 88 वर्ष के थे.

पोप के निधन पर राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने शोक संदेश में कहा, “हम अत्यंत दुःख के साथ परम पवित्र पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं. करुणा, मानवता और सेवा से परिपूर्ण उनके जीवन ने लाखों लोगों को प्रेरित किया. उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले. कैथोलिक समुदाय और शोक में डूबे सभी लोगों के प्रति हमारी गहरी संवेदना.”

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने शोक संदेश में कहा, “परम पवित्र पोप फ्रांसिस की मृत्यु का समाचार पूरे संसार के लिए दुख का विषय है. अहिंसा, मानवता और विश्व बंधुत्व के लिए दिया गया उनका संदेश सदा अमर रहेगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.”

पोप फ्रांसिस के निधन पर राज्य के तमाम नेताओं के साथ सामाजिक जगत से जुड़े लोगों ने भी दुख व्यक्त किया है. साथ ही उनके मानव जगत के लिए किए गए कामों को याद किया.

एसएनपी/एबीएम

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now