रायबरेली, 19 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में हुई हरिओम वाल्मीकि की पीट-पीटकर हत्या के मामले में Police ने एक और बड़ी कार्रवाई की. पिटाई के वायरल वीडियो के आधार पर Police ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया.
यह मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के ईश्वरदासपुर गांव का है, जहां कुछ लोगों ने चोरी के शक में एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी.
Police ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अखिलेश कुमार मौर्य के रूप में हुई है. आरोपी को वीडियो फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर चिन्हित कर पकड़ा गया. अब तक Police इस मामले में एक नाबालिग समेत कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
घटना का वीडियो social media पर वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग हरिओम वाल्मीकि को पीटते नजर आ रहे थे. वीडियो सामने आने के बाद Police प्रशासन हरकत में आया और आरोपियों की पहचान कर एक-एक कर गिरफ्तारी शुरू की गई.
Police अधिकारियों का कहना है कि वीडियो फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से हम बाकी बचे आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करेंगे.
इस घटना में ईश्वरदासपुर गांव में कुछ ग्रामीणों ने चोरी के शक में हरिओम वाल्मीकि को पकड़ लिया और लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की. गंभीर रूप से घायल हरिओम की मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया था.
घटना के बाद ऊंचाहार Police ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की.
एसपी रायबरेली ने बताया कि Police ने अब तक इस मामले में अधिकतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जो लोग अब भी फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
हरिओम वाल्मीकि के परिवार ने आरोप लगाया है कि निर्दोष बेटे की सिर्फ शक के आधार पर हत्या कर दी गई.
–
वीकेयू/एएस
You may also like
हिमाचल का 'शापित गांव', सदियों से नहीं मनाई जाती दीपावली, सती के श्राप से डरा है सम्मू गांव
शुभमन गिल ने इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार की ठीकरा, कहा: 'टॉप ऑर्डर...'
बवासीर का सिर्फ 7 दिन में जड़ से सफाया कर` देगा रीठा, ऐसे ही इसके 55 अद्भुत फायदे जान चौंक जाएंगे आप!!.
लापता जुआरी का अखड़ो घाट गोमती नदी में मिला शव,परिजनों ने किया शिनाख्त
श्रीराम जन्मभूमि के तीनों द्वारों का नामकरण कर हुई भव्य सजावट