Lucknow, 3 नवंंबर . उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow में दो साल पहले हुए अनामिका सिंह हत्याकांड पर अदालत ने Monday को अपना फैसला सुनाया है.
अदालत ने चिनहट इलाके में अनामिका सिंह की निर्मम हत्या करने वाले किराएदार अर्जुन सोनी और उसके साथी वीरेंद्र कुमार यादव को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. दोनों आरोपियों ने घर में लूट की साजिश रची थी, जिसमें असफल होने पर उन्होंने दो वर्षीय मासूम बेटी के सामने ही अनामिका सिंह का बेरहमी से कत्ल कर दिया था.
यह घटना Lucknow के चिनहट थाना क्षेत्र के भरवारा गांव में 19 मई 2023 को घटी थी. उस समय 36 वर्षीय अनामिका सिंह की उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना की साजिश रचने वाला कोई और नहीं, बल्कि अनामिका सिंह के घर में रहने वाला किराएदार अर्जुन सोनी ही था. अर्जुन ने घर में लूट करने के लिए अपने साथी वीरेंद्र कुमार यादव को भी साथ लिया था.
Police जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र कुमार यादव फर्जी जियो फाइबर एजेंट बनकर घर में घुसा था. लूट करने में असफल होने पर उसने अनामिका सिंह पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई. हत्या के समय अनामिका सिंह की दो साल की बेटी भी घर में ही मौजूद थी.
पोस्टमार्टम में अनामिका सिंह की बॉडी पर चाकू से हमले के 34 निशान मिले थे. Police ने जांच के दौरान मौके से ब्लैक कलर की मंकी कैप और एक फेक परिचय पत्र बरामद किया था, जबकि बाद में वीरेंद्र की निशानदेही पर खून लगा चाकू भी बरामद कर लिया गया था.
इस मामले में Lucknow की अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरज बारनवाल की अदालत ने Monday को अपना फैसला सुनाया. अदालत ने दोनों अभियुक्तों को दोषी ठहराया है. अदालत ने उनको 10-10 हजार रुपए के जुर्माने के साथ आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

Air India Flights Delay: सिस्टम हैंग...उड़ानें लेट, हवाई अड्डों पर पैंसेजर्स की लंबी लाइनें, कब तक सामान्य होंगे हालात?

गिरिडीह में शोभायात्रा के दौरान हिंसक झड़प में 20 घायल, पलामू में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत की अंजलि ने राहुल गांधी के 'एच फाइल्स' दावे की खोली पोल, भाजपा ने वीडियो शेयर कर साधा निशाना

प्रियंका गांधी बोलीं, संविधान ही हमारी लड़ाई की आत्मा है, छात्रों के साथ हो रहे अन्याय को पहचानिए

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान में पैराट्रूपर घायल




