Mumbai , 29 अगस्त . Mumbai के गोरेगांव इलाके में 28 साल की सारीका अमोल राउत ने पति के उत्पीड़न से तंग आकर अपने घर में आत्महत्या कर ली. यह घटना गोरेगांव के एसआरपीएफ कैंप में हुई, जहां सारीका अपने परिवार के साथ रहती थी.
पुलिस ने इस मामले में सारीका के पति, अमोल राउत (34), जो स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स (एसआरपीएफ) में कॉन्स्टेबल हैं, उसे नासिक से गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक, सारीका लंबे समय से अपने पति अमोल के व्यवहार से परेशान थी. अमोल का कथित तौर पर किसी दूसरी महिला के साथ अफेयर था, जिसके चलते सारीका मानसिक तनाव और अवसाद में चली गई थी.
बताया जा रहा है कि अमोल द्वारा लगातार उत्पीड़न और भावनात्मक दबाव के कारण सारीका ने यह कठोर कदम उठाया. सारीका अपने घर में फांसी पर लटकी मिली, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया.
सारीका के भाई ने इस मामले में वनराय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की, जिसमें उन्होंने अमोल पर अपनी बहन को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया.
शिकायत के आधार पर वनराय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और अमोल राउत को नासिक से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अमोल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के तहत मामला दर्ज किया है.
सारीका के पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने बताया कि वह एक शांत और सौम्य स्वभाव की महिला थी, जो अपने परिवार के लिए समर्पित थी. पति-पत्नी के बीच चल रहे तनाव की बातें पहले भी सामने आ चुकी थीं, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यह इतना गंभीर रूप ले लेगा.
Mumbai पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या अमोल का दूसरी महिला के साथ संबंध था और इसने सारीका को कितना प्रभावित किया. साथ ही, पुलिस सारीका के परिवार और दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है ताकि इस दुखद घटना के पीछे की पूरी सच्चाई सामने आ सके.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
Numerology Tips- 29 तारीख को जन्में लोगो में होती हैं ये खास बातें, जानिए इनके बारे में
Sports News- T-20 में इन ओपनर्स ने मारे सबसे ज्यादा छक्के, जानिए इनके बारे में
पैरों के अंगूठे में काला धागा बांधने से जड़ से खत्म हो जाती है यह बीमारी`
Health Tips- खाली पेट प्रतिदिन खजूर खाने से मिलते हैं ये फायदे, जानिए इनके बारे में
PM Modi Japan Visit: सुरक्षा, टेक्नोलॉजी और चंद्रयान-5 से लेकर भारत और जापान के बीच कई बड़ी डील, कई समझौते पर हुए हस्ताक्षर