राजगीर (Bihar), 04 सितंबर (Udaipur Kiran News). हीरो मेन्स एशिया कप हॉकी 2025 के सुपर-4 चरण के पहले मैच में भारत और कोरिया के बीच रोमांचक भिड़ंत 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई. भारत की ओर से हार्दिक सिंह (8’) और मंदीप सिंह (53’) ने गोल दागे, जबकि कोरिया के लिए जिहुन यांग (12’) और ह्योनहोंग किम (14’) ने स्कोर किया.
बारिश के कारण मुकाबले की शुरुआत थोड़ी देर से हुई, लेकिन भारत ने तेज रफ्तार के साथ खेल शुरू किया. 8वें मिनट में सु्खजीत सिंह की मदद से हार्दिक ने शानदार सोलो रन करते हुए गोलकीपर को छकाया और पहला गोल दागा. हालांकि, कोरिया ने तुरंत जवाब दिया. 12वें मिनट में जुगराज सिंह की गलती पर पेनल्टी स्ट्रोक मिला, जिसे जिहुन यांग ने गोल में बदल दिया. इसके महज दो मिनट बाद पेनल्टी कॉर्नर पर ह्योनहोंग किम ने जोरदार ड्रैगफ्लिक से स्कोर 2-1 कर दिया.
दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने लगातार हमले किए, लेकिन कोरियाई डिफेंस मजबूत रहा. कप्तान हरमनप्रीत सिंह और जारमनप्रीत मौके बनाने में सफल रहे, मगर गोलकीपर को भेद नहीं पाए. तीसरे क्वार्टर में भी भारत ने कई मौकों को गंवाया. मनप्रीत और अभिषेक की कोशिशें नाकाम रहीं, वहीं हरमनप्रीत का ड्रैगफ्लिक भी डिफेंडर ने गोललाइन पर रोक लिया.
चौथे क्वार्टर में भारत ने दबाव और बढ़ाया. 49वें मिनट में जुगराज का पेनल्टी कॉर्नर नाकाम रहा, लेकिन 53वें मिनट में सु्खजीत सिंह के शानदार पास पर मंदीप सिंह ने गोल करते हुए स्कोर 2-2 कर दिया. अंतिम क्षणों में दोनों टीमों को पेनल्टी कॉर्नर मिले, मगर कोई गोल न हो सका और मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ.
You may also like
बिहार चुनाव से पहले 246 करोड़ से ज्यादा की नकदी और नशीले पदार्थ जब्त
पंडित निखिल रंजन बनर्जी: सितार के जादूगर की अनकही कहानी
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीमाता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की बैठक की अध्यक्षता की
गाजा को लेकर पाकिस्तान में टीएलपी का हिंसक आंदोलन, कई लोगों की मौत-हालात बेकाबू
एक ऐसा देश जहाँ दुल्हन की तरह बेच` दी जाती है लड़कियां, अजीबोग़रीब है यह परम्परा!