सारण, 31 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर Political घमासान जारी है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने महागठबंधन पर निशाना साधा है.
बिहार विधानसभा चुनाव पर BJP MP राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि मैंने बिहार में कई जगहों की यात्रा की है और पीएम मोदी की रैलियों में जो दृश्य देखे गए हैं, उससे यह स्पष्ट है कि भाजपा-एनडीए Government राज्य में बहुमत हासिल करेगी. देश में हमारी Government है, Prime Minister Narendra Modi हैं, और बिहार में Chief Minister नीतीश कुमार हैं. हमने इस देश को एक बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का काम किया है. मूलभूत सुविधाओं और या कल्याणकारी योजनाओं से बिहार में सर्वांगीण विकास हुआ है.
उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस की Government है, वहां बिहार के लोगों को अपमानित किया जाता है. BJP MP ने कहा कि यह सच है कि पूरे देश में, खासकर उन राज्यों में जहां कांग्रेस सत्ता में है, बिहार के लोगों का लगातार अपमान किया जाता है.
इससे पहले BJP MP ने राजद के घोषणा पत्र को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि वो नौकरी देने की बात कहते हैं तो उसका रेट भी फिक्स कर दें, क्योंकि अगर वो यह बता देंगे कि कौन सी नौकरी का क्या रेट होगा तो लोगों को थोड़ा भरोसा हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के समय का जंगलराज पूरे बिहार ने देखा है. यही वजह है कि पूरा बिहार आज उनके भय और जंगलराज के खिलाफ है. तेजस्वी यादव तो अपनी कोई पहचान बना नहीं पाए हैं, इसलिए यह चुनाव लालू यादव के खिलाफ है.
इससे पहले भाजपा के सांसद और पूर्व Union Minister राजीव प्रताप रूडी ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के प्रत्याशियों को तोड़ने के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि प्रशांत किशोर को बिहार को समझने के लिए एक चुनाव लड़ना चाहिए था. उन्होंने प्रशांत किशोर के चुनाव नहीं लड़ने के फैसले पर अफसोस जताते हुए कहा कि यह चिंता की बात है.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

एक धरा का वीर, एक सागर का सपूत... मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर दो बेटों की कहानी, जो संभाल रहे देश की सुरक्षा

पाकिस्तानी सेना 75 सालों में कश्मीर नहीं ले पाई... तालिबानी अधिकारी ने मुल्ला मुनीर की कर दी खुलेआम बेइज्जती, दिया चैलेंज

Bihar Board Date Sheet 2026: बिहार चुनाव नतीजों के तुरंत बाद आएगी 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट? जानें

मेलिसा तूफ़ान के बाद जमैका में भुखमरी जैसे हालात, सड़कों पर खाने की तलाश में लोग

UP: डॉक्टर की नर्स से अजीब डिमांड, 3 महीने से घर नहीं गया, तुम आ जाओं या दूसरी लड़की ला दो, पैसे, शॉपिंग सब....




