मुंबई, 28 मई . लोकप्रिय टीवी शो ‘अनुपमा’ फेम अभिनेता शिवम खजूरिया ने अपने टैटू के पीछे की कहानी को शेयर किया. टैटू के शौकीन अभिनेता ने बताया कि शरीर पर बनवाए उनके हर टैटू के पीछे एक कहानी और इमोशन है.
अभिनेता ने बताया कि उन्होंने जो भी टैटू बनवाया है, उसके पीछे एक भावुक कहानी है. यह शरीर पर उकेरा गया केवल डिजाइन नहीं, बल्कि यह यादों, संघर्षों और कहानियों का प्रतीक है. इन चीजों ने ही उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए और करियर को आकार देने में मदद की.
शिवम ने बताया, “हर टैटू के पीछे एक भावुक कहानी और इमोशन है. मां और पिताजी का टैटू मुझे याद दिलाता है कि मैं कहां से आया हूं. ‘ईश्वर’ वाला टैटू मेरी आध्यात्मिकता को दिखाता है. यह अच्छे और बुरे दोनों दिनों में मेरा सहारा रहा है. मेरी बजरंगबली में श्रद्धा है और वह मेरी जिंदगी में बहुत मायने रखते हैं. वह शक्ति, विश्वास और निडरता के प्रतीक हैं.”
अभिनेता ने बताया, “मैंने अपने चेस्ट पर मां और पिताजी को समर्पित एक टैटू बनवाया. ऐसा लगा कि यह उनकी उपस्थिति को हमेशा अपने साथ रखने का सबसे सार्थक तरीका है. दूसरा टैटू ईश्वर का है, जो यह याद दिलाता है कि जीवन में चाहे जैसी भी परिस्थिति बने, यह हमेशा मुझे पॉजिटिव बने रहने के साथ ही मेरा मार्गदर्शन करता रहेगा. तीसरा और हालिया टैटू बजरंगबली का है. यह मेरे जीवन में उनकी निरंतर उपस्थिति और सुरक्षा का प्रतीक है.”
शिवम ने यह भी बताया कि टैटू बनवाते समय उन्हें ज्यादा दर्द नहीं होता. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मुझमें दर्द सहने की क्षमता ज्यादा है. टैटू बनवाते समय मुझे यह बस छोटी-छोटी चुभन की तरह लगा.”
जब उनसे नए टैटू के लिए किसी योजना के बारे में पूछा गया, तो अभिनेता ने बताया, “अभी तक कोई तय योजना नहीं है, लेकिन मेरे लिए, टैटू कभी भी जबरदस्ती नहीं होते. अगर कोई चीज वाकई मुझे पसंद आती है या कोई अर्थ रखती है, तो मैं उसे अपने शरीर पर टैटू के रूप में देखना चाहता हूं.”
शिवम खजूरिया वर्तमान में स्टार प्लस के लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ में प्रेम की भूमिका निभा रहे हैं, जिसमें रूपाली गांगुली मुख्य भूमिका में हैं.
–
एमटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
पीएसी पश्चिमी जोन हॉकी प्रतियोगिता दूसरे दिन भी जारी
10वीं कक्षा का रिजल्ट आते ही राजस्थान में दो छात्रों ने की आत्महत्या, एक ने ट्रेन के आगे लगाईं छलांग तो एक ने फांसी
Gukesh D: भारत के शतरंज के नए सितारे की कहानी
कांग्रेस नेता का पूर्व निजी सहायक जासूसी के शक में गिरफ्तार, वीडियो में जानें पाकिस्तान यात्रा को लेकर उठे सवाल
AI Technology Update : GPT-o3 और Gemini 2.5 को पीछे छोड़ते हुए DeepSeek R1 ने चुपचाप बनाई बढ़त, जबकि R2 पर काम जारी