Next Story
Newszop

दुर्गापुर में पीएम मोदी की रैली को लेकर उत्साहित दिखीं महिलाएं

Send Push

दुर्गापुर, 17 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Friday को पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह प्रदेश के लोगों को करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे.

पीएम मोदी बंगाल के दुर्गापुर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

एक महिला ने बताया कि हमें बहुत खुशी है कि प्रधानमंत्री यहां आ रहे हैं. हमें उनसे काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि यहां महिलाओं की स्थिति बहुत खराब है और हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से अपनी बात रखेंगे. प्रदेश में महिला Chief Minister होने के बावजूद भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. ऐसे में अब उनसे ही उम्मीद है कि वह हमारी सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम उठाएंगे.

पुष्पा प्रसाद ने बताया कि पीएम मोदी से बहुत आशा है. वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. 18 जुलाई को होने वाली उनकी रैली में हिस्सा लेने के लिए हम सभी उत्साहित हैं.

प्रधानमंत्री दुर्गापुर से कोलकाता तक (132 किमी) की नेचुरल गैस पाइपलाइन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जो प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा (पीएमयूजी) परियोजना के तहत जगदीशपुर-हल्दिया और बोकारो-धामरा पाइपलाइन का हिस्सा है.

वह दुर्गापुर स्टील थर्मल पावर स्टेशन और दामोदर घाटी निगम के रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन की 1,457 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली रेट्रोफिटिंग प्रदूषण नियंत्रण प्रणाली-फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन (एफजीडी) भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

रेलवे बुनियादी ढांचे को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री पुरुलिया में 390 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से पुरुलिया-कोटशिला रेललाइन (36 किलोमीटर) के दोहरीकरण कार्य को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके अलावा, प्रधानमंत्री पश्चिम बर्धमान जिले के तोपसी और पंडाबेश्वर में सेतु भारतम कार्यक्रम के तहत निर्मित 380 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले दो सड़क ऊपरी पुलों (आरओबी) का उद्घाटन करेंगे.

डीकेएम/एबीएम

The post दुर्गापुर में पीएम मोदी की रैली को लेकर उत्साहित दिखीं महिलाएं first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now