धमतरी, 16 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi की सोच है कि देश का हर युवा आर्थिक रूप से सशक्त, आत्मनिर्भर और रोजगार से जुड़ा हो. इसी उद्देश्य को साकार करने के लिए केंद्र Government की ओर से Prime Minister रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) संचालित किया जा रहा है.
इस योजना के तहत युवाओं को छोटे और सूक्ष्म उद्योग स्थापित करने के लिए बैंकों से ऋण उपलब्ध कराया जाता है. साथ ही Government भारी भरकम सब्सिडी भी प्रदान करती है.
इस योजना का लाभ देशभर के युवाओं के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के युवा भी उठा रहे हैं और अपने सपनों को साकार कर रहे हैं. जिले के नगरी ब्लॉक के सिहावा निवासी शाकिर खान ने Prime Minister रोजगार सृजन कार्यक्रम का लाभ लेकर आत्मनिर्भरता की राह पर कदम बढ़ाया है.
शाकिर खान ने से विशेष बातचीत में बताया कि वह पहले बेरोजगार थे, लेकिन पीएमईजीपी योजना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने आवेदन किया. कुछ ही समय में उन्हें बैंक से 10 लाख रुपये का ऋण प्राप्त हुआ, जिसमें 40 प्रतिशत सब्सिडी Government द्वारा दी गई. इस धनराशि से उन्होंने एक छोटा रेस्टोरेंट शुरू किया, जो अब उनके परिवार की आजीविका का मुख्य स्रोत बन गया है.
शाकिर खान ने कहा, “मैं Prime Minister रोजगार सृजन कार्यक्रम के माध्यम से अपने पैरों पर खड़ा हो सका हूं. आज मेरा कारोबार अच्छी तरह चल रहा है और मैं अपने परिवार का भरण-पोषण कर पा रहा हूं. इसके लिए मैं Prime Minister Narendra Modi का आभारी हूं.”
इस योजना से न केवल शाकिर खान जैसे युवा आत्मनिर्भर बन रहे हैं, बल्कि वे अन्य बेरोजगारों को भी रोजगार मुहैया करा रहे हैं. Prime Minister रोजगार सृजन कार्यक्रम युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में अग्रसर कर देश को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर India बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है.
–
एएसएच/वीसी
You may also like
जबलपुरः दीपावली की पूर्व संध्या पर माँ नर्मदा तट ग्वारीघाट में एक दीप – समृद्धि के नाम का आयोजन
औषधि नियंत्रण प्रणाली को बनाया जाएगा सुदृढ़ : राज्य मंत्री पटेल
सिवनीः त्योहारों से पहले आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई , 4250 किलो महुआ लाहन जब्त, 03 प्रकरण दर्ज
खेसारी लाल यादव का चुनावी सफर: छपरा से लड़ेंगे राजद के टिकट पर!
जबलपुरः लोकायुक्त ने हवलदार को 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा