भोपाल, 27 अगस्त (Indias News). Madhya Pradesh में बारिश का मजबूत सिस्टम कमजोर पड़ने के चलते बुधवार को प्रदेश के किसी भी जिले में भारी बारिश की चेतावनी नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, आज अधिकांश जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. हालांकि, 28 अगस्त से एक नया सिस्टम सक्रिय होने के बाद दक्षिणी Madhya Pradesh में फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है.
मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के ऊपर से एक मानसून ट्रफ गुजर रही है. इसी कारण मंगलवार को कई जिलों में हल्की बारिश हुई. बुधवार को यह ट्रफ प्रदेश से दूर होगी, जिससे तेज बारिश के आसार नहीं हैं, लेकिन 28 अगस्त से सिस्टम दोबारा सक्रिय हो सकता है. मंगलवार को रतलाम, मंदसौर समेत कई जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई. रतलाम में चौराहों पर पानी भर गया और मंदसौर में शिवना नदी उफान पर रही. जबलपुर के बरगी डैम के 9 और नर्मदापुरम के तवा बांध के 3 गेट खुले रहे. रतलाम में करीब 1.25 इंच बारिश दर्ज हुई, जबकि नर्मदापुरम, उज्जैन, दमोह, खजुराहो, नौगांव, उमरिया में भी हल्की बारिश दर्ज की गई. नर्मदापुरम में तवा डेम के तीन गेट दो-दो फीट तक खोलकर 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. मंदसौर में शिवना नदी नाहरगढ़ बिल्लोद पुलिया के ऊपर से बहती रही.
बारिश के आंकड़ों की बात करें तो गुना जिला सबसे आगे है, जहां 53.3 इंच बारिश हो चुकी है. मंडला में 52.8 इंच, अशोकनगर में 50.5 इंच, श्योपुर में 49.9 इंच और शिवपुरी में 49.7 इंच पानी गिरा है. वहीं, सबसे कम बारिश वाले 5 जिले सभी इंदौर संभाग के हैं, जिसमें इंदौर सबसे पीछे है. यहां अब तक औसतन 16.3 इंच बारिश हुई है. बुरहानपुर में 18.7 इंच, खरगोन में 19.8 इंच, खंडवा में 19 इंच और बड़वानी में 20 इंच से कम बारिश हुई है. बुधवार को भी इन जिलों में तेज बारिश की संभावना कम है. मौसम विभाग ने 28, 29 और 30 अगस्त को प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में अब तक औसतन 35.6 इंच बारिश हो चुकी है.
You may also like
मंत्री हफीजुल हसन अंसारी की सेहत में सुधार, अगले 24 घंटे अहम
जबलपुर एयरपोर्ट से मात्र 9 फ्लाइटों का संचालन, मप्र हाईकोर्ट ने उड्डयन मंत्रालय को भेजा नोटिस
मप्र में गणेश चतुर्थी पर 10 हजार हितग्राहियों का हुआ अपने घर का सपना साकार
पूसीरे चलाएगा पांच जोड़ी फेस्टिव स्पेशल ट्रेन
सिंह राशिफल 29 अगस्त 2025: आज का दिन बदलेगा आपकी किस्मत!