नई दिल्ली, 2 मई . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद सरकार द्वारा सेना को कार्रवाई के लिए खुली छूट दिए जाने पर भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने शुक्रवार को कहा कि देश की सेना इतनी सक्षम है कि वह इसका बदला ले सके.
पश्चिमी दिल्ली सीट से लोकसभा सांसद कमलजीत सहरावत ने समाचार एजेंसी से कहा, “पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना विदेश दौरा रद्द करके भारत आए. अब सर्वदलीय बैठक करने के बाद देश की सेनाओं को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे खुद तय करें कि कब, कहां कैसे देश के घाव को मरहम देने का काम करेंगे. पीएम मोदी ने भारत की सेना पर इतना बड़ा विश्वास जताया है क्योंकि सेना हमले का बदला लेने में पूरी तरह सक्षम है.”
विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “विपक्ष का काम हमेशा सरकार को घेरना है. जिन मुद्दों के बारे में विपक्ष ने कभी सोचा भी नहीं था, वे सभी काम पीएम मोदी ने किए हैं. जातीय जनगणना की जब बात आई है, पीएम मोदी ने उसका एजेंडा रखा है. चाहे ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ हो या ‘तीन तलाक’ का मुद्दा हो, पीएम मोदी ने देश के सभी वर्गों के लिए हमेशा काम किया है.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को दिल्ली में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट बैठक के बाद केंद्र सरकार द्वारा लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए देशभर में जाति जनगणना कराने का ऐलान किया. उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि कांग्रेस की सरकार ने आज तक जाति जनगणना का विरोध किया है. आजादी के बाद से अब तक देश में जितनी बार भी जनगणना हुई, उसमें जातियों की गणना नहीं की गई.
वहीं, देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस समेत तमाम दलों ने केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना कराने के फैसले का स्वागत किया है.
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
IPL 2025: SRH की 7वीं हार के बाद कप्तान पैट कमिंस का खुद पर फूटा गुस्सा , कहा- मैं दोषी हूँ
गोवा में धार्मिक यात्रा के दौरान भगदड़, 5 से ज्यादा की मौत, सीएम सावंत पहुंचे अस्पताल
पहलगाम हमले में गर्दन में गोली लगने से घायल हुए सुबोट पाटिल नवी मुंबई लौटे
Big Relief Coming for Private Sector Employees: Government Plans to Raise EPS Minimum Pension to ₹7,500
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस: एक प्यारी परिवार की झलक