New Delhi, 12 जुलाई . बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. राजद नेता रंजीत यादव की मौजूदगी में “भूरा बाल साफ करो” का नारा लगाए जाने के बाद भाजपा हमलावर हो गई है. इस नारे को समाज की चुनिंदा जातियों के खिलाफ माना जाता है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह ने Friday को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की की सीढ़ियां चढ़ रहा है और राजद बिहार को फिर 2005 से पहले वाले काल में ले जाना चाहता है. उन्हें पता होना चाहिए कि उनकी ट्रेन बहुत पहले छूट चुकी है.
समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह का बयान दिया गया, यह समाज के लिए अच्छी बात नहीं है. लालू प्रसाद यादव इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर 15 साल तक सत्ता में बने रहे.
तेजस्वी की नीतियों पर सवाल खड़ा करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव को इस मामले में एक्शन लेने चाहिए. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में कानून राज की तारीफ करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि बिहार में सबकुछ ठीक चल रहा है. यहां पर कानून का राज है. लेकिन, गलत भाषा का इस्तेमाल करके वह जनता की भावनाओं को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, खासकर दलितों और हाशिए पर मौजूद समुदायों की. इसलिए माफी मांगना जरूरी है, खासकर उन लोगों से जिन्होंने यह टिप्पणी की है, और एक नेता होने के नाते तेजस्वी यादव को इसके बारे में बोलना चाहिए. यह स्पष्ट रूप से एक गलती थी, और जिम्मेदार लोगों को माफी मांगनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि बिहार तरक्की कर रहा है. 2005 के बाद नीतीश कुमार लगातार बिहार की तरक्की के लिए प्रयासरत हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ गया है. राजद आज भी 1990 के दशक में बिहार को दोबारा ले जाना चाहता है जो संभव नहीं है. बिहार की जनता डबल इंजन की सरकार के साथ विकास के साथ चलना चाहती है.
“भूरा बाल साफ करो” वाले बयान पर राजद ने भी पल्ला झाड़ लिया है और कहा कि उनका इस बयान से कुछ भी लेना देना नहीं है. लेकिन, राजनीति से जुड़े विशेषज्ञ मान रहे हैं कि विधानसभा चुनाव में यह बयान राजद के लिए नुकसान करने वाला है.
–
डीकेएम/एकेजे
The post जंगलराज बिहार में नहीं लौट सकता है, नीतीश कुमार के नेतृत्व में कानून का राज : वीरेंद्र सिंह first appeared on indias news.
You may also like
शादी नहीं हुई लेकिन मां बनने से नहीं डरीं इस मशहूर अभिनेत्री की कहानी बनी हज़ारों महिलाओं के लिए मिसाल '
सालों से गायब हुए बॉलीवुड के ये सितारे पुलिस की फाइलें बंद, लेकिन परिवार अब भी करता है लौटने की उम्मीद '
40 साल का बॉलीवुड एक्टर है टॉक्सिक पति, पत्नी को लिप्सटिक लगाने की भी नहीं देता इजाजत '
करोड़ों के मालिक ये 5 बॉलीवुड स्टार्स फिर भी किराए के घर में रहने के लिए मजबूर, एक तो झुग्गी में काट रहा है जीवन '
नसीब अपना अपना की खड़ी चोटी वाली चंदू अब बन गई हैं हुस्न परी, तस्वीर देख कहेंगे सनी लियोनी की जुड़वा '