इंफाल, 28 मई . मणिपुर में बुधवार को भूकंप के दो झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 और 5.2 मापी गई है. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, 28 मई 2025 को तड़के 1:54 बजे (भारतीय समयानुसार) मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया. इस भूकंप का केंद्र 24.46 उत्तरी अक्षांश और 93.70 पूर्वी देशांतर पर था, जिसकी गहराई 40 किलोमीटर थी.
इसके थोड़ी देर बाद ही दूसरी बार मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, तड़के 2:26 बजे (भारतीय समयानुसार) मणिपुर के नोनी जिले में 2.5 तीव्रता का एक हल्का भूकंप आया. इस भूकंप का केंद्र नोनी जिले में 24.53 उत्तरी अक्षांश और 93.50 पूर्वी देशांतर पर था, जिसकी गहराई 25 किलोमीटर थी.
हालांकि, इस भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है. लेकिन, लगातार दो बार भूकंप आने से मणिपुर में लोग दहशत में आ गए और वे घरों के बाहर निकल आए.
इससे पहले, 8 मई 2025 को रात 10:11 बजे (भारतीय समयानुसार) मणिपुर के चंदेल जिले में 3.6 तीव्रता का एक भूकंप आया था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र 24.19 उत्तरी अक्षांश और 93.96 पूर्वी देशांतर पर था, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी. यह भूकंप हल्की तीव्रता का था और इसे स्थानीय क्षेत्रों में महसूस किया गया, लेकिन इससे किसी बड़े नुकसान या जानमाल की हानि की कोई खबर दर्ज नहीं की गई थी.
4 अक्टूबर को भी मणिपुर-नागालैंड सीमा क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. अधिकारियों ने बताया था कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है.
बता दें कि मणिपुर म्यांमार के साथ सीमा साझा करता है. हाल ही में म्यांमार में विनाशकारी भूकंप आया था, जिसके कारण कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.
–
एफएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक
शादी में खुलेआम हर्ष फायरिंग! पूर्व पंचायत सदस्य के बेटे ने दागे 8 राउंड, वीडियो वायरल होते ही FIR दर्ज
खूबसूरती बनी काल! महिला और उसके पति को मार डाला, फिर लाश के साथ रेप
Resign : एलन मस्क ट्रम्प प्रशासन से बाहर,विशेष सरकारी पद से इस्तीफा
चेल्सी ने यूएफा कॉन्फ्रेंस लीग जीतकर यूरोपीय क्लब ट्रॉफियों का सेट पूरा किया