New Delhi, 17 अक्टूबर . अमेरिकी गायिका और सांस्कृतिक दूत मेरी मिलबेन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ की गई आलोचना पर तीखा जवाब दिया है. राहुल गांधी ने अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान को लेकर केंद्र Government की आलोचना की थी, जिसमें ट्रंप ने दावा किया था कि India ने रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया है.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर ट्रंप से डरने का आरोप लगाया, जिससे Political माहौल में नया सियासी टकराव पैदा हो गया. इस विवाद के बीच, मेरी मिलबेन ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”Prime Minister मोदी President ट्रंप से डरते नहीं हैं और वह अमेरिका के साथ अपनी रणनीति पर ध्यान दे रहे हैं. जैसे अमेरिका हमेशा अपने देश के हितों को पहले रखता है, वैसे ही पीएम मोदी भी India के हितों के अनुसार ही काम करते हैं. मैं उनकी सराहना करती हूं.”
उन्होंने आगे राहुल गांधी की तुलना में कहा कि उन्हें ऐसी नेतृत्व शैली समझ नहीं आती और वह Prime Minister बनने के लिए सक्षम नहीं हैं.
उनके इस पोस्ट पर कई भारतीय यूजर्स ने मेरी मिलबेन की बातों का समर्थन किया और Prime Minister मोदी के नेतृत्व की जमकर तारीफ की.
सामाजिक कार्यकर्ता और राष्ट्रीय समन्वयक अभय उपाध्याय ने लिखा, ”पीएम मोदी की समझदारी और दूर की सोच को कोई भी सच्चा देशभक्त ही समझ सकता है. लेकिन कुछ लोग दिल से India से जुड़े नहीं हैं इसलिए वे इसे समझ नहीं पाएंगे. यह देखकर अच्छा लगा कि एक अमेरिकी नागरिक भी पीएम मोदी की कूटनीति को समझता है और राहुल गांधी को उसका जवाब दे रहा है.”
इसी तरह, किसान और युवा समर्थक क्षितिज कोहली ने कहा, ”पीएम मोदी लोकप्रियता के लिए नहीं, बल्कि India के दीर्घकालिक फायदे के लिए काम करते हैं, और यही सच्चा नेतृत्व है.”
तकनीकी पेशेवर गौरव भारद्वाज ने भी Prime Minister मोदी को दूरदर्शी नेता बताया जो अमेरिका की नीतियों को समझते हैं और बताया कि ट्रंप जल्द ही राजनीति से बाहर हो जाएंगे, लेकिन India को अमेरिका के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखने होंगे.
अन्य यूजर्स ने भी कहा कि नेतृत्व डर या दिखावे की बात नहीं है, बल्कि रणनीति, दूरदर्शिता, और देश के हित को पहले रखने की बात है, जिसे कुछ लोग समझ नहीं पाते.
–
पीके/एएस
You may also like
भारत संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापारिक साझेदारी के लिए कर रहा अन्य देशों से बातचीत : पीयूष गोयल
पंजाब पुलिस की बड़ी सफलता: एजीटीएफ और अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने गैंगस्टर जसवीर सिंह उर्फ लल्ला को दबोचा
मरते दम तक रहेगा शरीर फिट अगर रोजाना लहसुन को` इस खास स्टाइल से खाओगे तो दूर हो जाएगी हर बीमारी
झारखंड उच्च न्यायालय ने वन भूमि घोटाले में गिरफ्तार विनय सिंह की याचिका की खारिज
सरस्वती विद्या मंदिर में दीपावली एवं छठ को लेकर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की दी प्रस्तुति