रांची, 12 मई . रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र में दो युवकों की गला रेतकर हत्या कर दी गई. रविवार देर रात दोनों के शव बालसिरिंग पुल के पास बरामद किए गए. मारे गए युवकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.
हटिया इलाके के डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्र ने बताया कि रविवार देर रात पुलिस को दो युवकों के शव सड़क से थोड़ी दूर पर पड़े होने की सूचना मिली थी. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मारे गए युवक कौन हैं और उनकी हत्या के पीछे कौन लोग हैं, इसकी तहकीकात की जा रही है. शव पाए जाने की सूचना पाकर सोमवार सुबह बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे, लेकिन कोई उनकी पहचान नहीं कर पाया. उनकी गर्दन पर धारदार हथियार से वार किए गए हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है.
पुलिस का मानना है कि इनकी हत्या कहीं और करने के बाद शवों को यहां लाकर फेंका गया है. रांची और आसपास के सभी थानों और विभिन्न जिलों की पुलिस को युवकों की तस्वीरें भेजी गई हैं. थानों से यह जानकारी भी मांगी गई है कि क्या उनके यहां किसी युवक की मिसिंग की शिकायत दर्ज कराई गई है. बताया गया है कि जहां से शव बरामद किए गए हैं, वह वीरान इलाका है. इस इलाके में लोगों का आना-जाना कम होता है.
झारखंड में हाल के दिनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं. तीन दिन पहले रांची से सटे रामगढ़ जिले के बरकाकाना ओपी क्षेत्र में केलुआपतरा गांव के पास एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था. खूंटी जिले के मारंगहादा थाना इलाके में 10 दिन पहले एक युवक का शव बरामद किया गया था, जिसकी हत्या पत्थर से कूचकर की गई थी. इन दोनों शवों की भी अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.
–
एसएनसी/एएस
You may also like
पाकिस्तान में बंधक BSF जवान की पत्नी को ममता बनर्जी ने लगाया फोन, रजनी ने सुझाया रिहाई का ये रास्ता
आज बिहपुर विधानसभा राष्ट्रीय जनता दल का सम्मेलन
भारत-पाक तनाव के बीच बॉर्डर इलाकों में चल रहा यह बड़ा 'खेल', जंगी एप के चक्रव्यूह को ऐसे तोड़ा
Shashi Tharoor Rejects US Claim Of Mediation : भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता के अमेरिका के दावे को शशि थरूर ने भी नकारा
हरियाणा की छोरी संग जब विदेश जाकर पिछड़ीं ऐश्वर्या राय, कान्स की रेड कार्पेट पर स्टाइल में फिसड्डी रहे 5 सितारे