कलबुर्गी, 3 मई . कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार द्वारा जाति जनगणना की बात अचानक मान लेने पर हैरानी जताते हुए कहा कि इसमें सभी वर्गों के सही आंकड़े सामने आने चाहिए.
कांग्रेस अध्यक्ष ने शनिवार को कर्नाटक के कलबुर्गी में जाति जनगणना के सवाल पर कहा कि इस जाति जनगणना के बारे में उन्होंने दो साल पहले पत्र लिखा था, जिसकी कॉपी उन्होंने मीडिया को भी दी थी. उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी और कांग्रेस के दूसरे नेता जाति जनगणना की मांग कर रहे थे, तब कई केंद्रीय मंत्री कह रहे थे कि कांग्रेस समाज को तोड़ना चाहती है, भेदभाव फैलाना चाहती है. पर अब उन्होंने इस विषय को मान लिया है. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं मालूम कि इसके पीछे उनका मकसद क्या है? पर हम चाहते हैं कि समाज के सभी वर्ग के सही आंकड़े हर प्रकार से सामने आएं, ताकि हर वर्ग के लिए उचित लाभ और योजना बनाई जा सके.”
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से हम सभी को बहुत बड़ा सदमा लगा है. कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में हमने कहा कि हमले में मारे गए सभी 26 लोगों के परिजनों को मुआवजा मिले और उनके पुनर्वास की व्यवस्था हो. वहीं पाकिस्तान को हमले का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में सीडब्ल्यूसी की बैठक हुई थी. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद 24 अप्रैल को सीडब्ल्यूसी की अति आवश्यक बैठक में प्रस्ताव पारित कर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में और आतंकवादियों को सबक सिखाने में सरकार को सभी संभव सहयोग देने की बात कही गई थी. पर इस घटना के कई दिन बाद भी सरकार की तरफ से कोई स्पष्ट रणनीति सामने नहीं आई है.
–
एफजेड/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
'मैं इस हार का दोषी हूं', RCB से हार के बाद धोनी ने ली हार की जिम्मेदारी
पोप के तौर पर अपनी एआई फ़ोटो शेयर करने पर ट्रंप की हो रही है आलोचना
टॉयलेट में अगर दिखने लगें चींटियां तो इस बड़ी बीमारी की फौरन करवा लीजिये जाँच नहीं तो उम्र रह जाओगे पछताते 〥
'वन नेशन, वन इलेक्शन' के लिए नोएडा में ऐतिहासिक दौड़, हजारों लोगों ने लिया हिस्सा
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा बोले, 'हमारा मिशन बिहार में पार्टी को मजबूत करना'