Mumbai , 27 अगस्त . बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर हाल ही में श्रीलंका की खूबसूरत यात्रा से लौटे हैं. उन्होंने अपने प्रशंसकों को social media के जरिए इस शानदार छुट्टी की कुछ मनमोहक झलकियां साझा की हैं. अनिल ने अपनी यात्रा को यादगार बताते हुए वहां की प्राकृतिक सुंदरता और आतिथ्य की जमकर तारीफ की.
अभिनेता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें साझा कीं, जिनमें श्रीलंका की खूबसूरती और रिसॉर्ट के अनुभव को दर्शाया गया है. पहली तस्वीर में समुद्र तट पर सूर्यास्त का मनोरम दृश्य दिखाई देता है, जो प्रकृति की सुंदरता को बयां करता है. दूसरी तस्वीर में रिसॉर्ट का आलीशान स्विमिंग पूल नजर आता है, जो शांति का प्रतीक है. तीसरी तस्वीर में समुद्र के किनारे रेस्तरां में डाइनिंग का दृश्य है, जो वहां के शानदार आतिथ्य को दर्शाता है. इन तस्वीरों ने प्रशंसकों को श्रीलंका की प्राकृतिक और सांस्कृतिक समृद्धि की एक झलक दी है.
उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “इस विला में बिताया गया समय मेरे लिए अविस्मरणीय रहा. वहां के लोग, माहौल और हर पल ने मेरे दिल को छू लिया. रिसॉर्ट का अनुभव बेहद शानदार था, इसके लिए मैं तहेदिल से आभारी हूं.”
अभिनेता की यह पोस्ट प्रशंसकों को काफी पसंद आ रही है. वे इस पोस्ट में ‘हार्ट’ और ‘फायर’ के इमोजी कमेंट कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, “गॉर्जियस लुक.” दूसरे यूजर ने लिखा, “एडोरेबल प्लेस.” एक और यूजर ने लिखा, “बोले तो एकदम झक्कास.” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “रिसॉर्ट का लुक काफी अच्छा लग रहा है.”
इससे पहले अभिनेता ने अपने नाती वायु को जन्मदिन की बधाई देने के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने वायु के साथ बिताए गए अनमोल पलों की झलक है. पहली तस्वीर में वायु ने एक प्यारी सी कैप पहन रखी है, जिससे उसका मासूम चेहरा थोड़ा छिप गया है. वह व्हाइट कलर के डेनिम शर्ट में नजर आ रहे हैं.
अनिल ने कैप्शन में लिखा, ”हैप्पी बर्थडे, वायु! जिस पल तुम हमारे जीवन में आए, तुमने हर दिल को खुशी और प्यार से भर दिया. सोनम, आनंद, नानी, दादी, दादा, रिया मासी, करण और अक्की… तुम्हें सबको वायु के चारों ओर एकजुट होते देखना मुझे गर्व से भर देता है. वायु सच में बहुत भाग्यशाली है कि उसे इतने प्यार करने वाले माता-पिता और परिवार का साथ मिला है. जिस तरह से आप सब उसका ख्याल रखते हो, वह इस बात की खूबसूरत याद दिलाता है कि जीवन में वास्तव में क्या मायने रखता है. आने वाले कई साल ऐसे ही प्यार, हंसी और अनमोल यादों के लिए रहें. आप सभी को ढेर सारा प्यार!”
–
एनएस/एएस
You may also like
Redmi 13C : 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला फोन, कीमत इतनी कम कि दंग रह जाएंगे
ग्रीस में भारतीय एयरफोर्स की एंट्री, समुद्र में दिखाया दम... दिल्ली ने तुर्की-पाकिस्तान गठजोड़ का निकाला तोड़!
27 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
यूपी में बेटी ने निभाया बेटे का फर्ज, पिता की अंतिम इच्छा पूरी कर दी चिता को मुखाग्नि
पंजाब नेशनल बैंक ने नई दिल्ली में पहली स्टार्टअप शाखा खोली, एसटीपीआई से समझौता