जशपुर, 3 सितंबर . छत्तीसगढ़ के जशपुर में हिट एंड रन का दर्दनाक मामला सामने आया है. गणेश विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं को बोलेरो वाहन ने रौंद दिया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मरने वालों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं. इस हादसे में 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
जानकारी सामने आई है कि बगीचा थाना क्षेत्र में रात करीब 11 बजे यह घटना हुई थी. गणेश विसर्जन कार्यक्रम से श्रद्धालु वापस लौट रहे थे. यहां हाइवे से गुजर रही एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ में घुस गई. इस घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई.
आनन-फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी गई. इसके बाद एंबुलेंस भी घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर किया गया है.
घटना के बाद जशपुर विधायक रायमुनी भगत, कलेक्टर, एसपी और एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. यह हादसा बगीचा थाना अंतर्गत जुरूडांड क्षेत्र में हुआ है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
फिलहाल, इस दुर्घटना ने 4 साल पहले की घटना की यादों को ताजा कर दिया है. अक्टूबर 2021 में जशपुर में ही दुर्गा विसर्जन के दौरान निकाले जा रहे जुलूस में लोगों को रौंद दिया गया था.
तस्वीरों में देखा गया था कि लोग शांतिपूर्ण तरीके से भजन गाते जा रहे थे. उसी बीच भीड़ को रौंदते हुए एक कार तेजी से निकली. लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही कार ने दर्जनों लोगों को कुचल दिया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.
–
डीसीएच/
You may also like
'इस वजह से कप्तानी मिलनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने IPL में टीम को फाइनल में पहुंचाया, बेतुका है' अय्यर को लेकर संदीप शर्मा का बड़ा बयान
पुणे: आरटीआई से बड़ा खुलासा, औरंगजेब के मकबरे के रखरखाव पर खर्च में भारी इजाफा
'वोट चोरी' के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए जीएसटी को बनाया जा रहा हथियार: अजय राय
'ऑपरेशन सिंदूर' पुस्तक में क्या है खास... लेखक केजेएस ढिल्लन ने खुद दी जानकारी, सेना प्रमुख ने भी की तारीफ
दो बार के लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को जैन मुनि ने दिया ऐसा सुझाव, सुनकर सब कोई हैरान