Next Story
Newszop

वेव्स के लिए तैयार दीपिका पादुकोण, फोटो शेयर कर बोलीं- ”रास्ते में हूं…'

Send Push

मुंबई, 1 मई . वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट यानी ‘वेव्स’ आज मुंबई में शुरू होने जा रहा है. इस समिट में फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सेलेब्स शामिल होंगे. इस कड़ी में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी काफी उत्साहित हैं. उन्होंने समिट में जाने के लिए देसी लुक अपनाया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की. अब ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में दीपिका का देसी अंदाज लोगों का दिल चुरा रहा है. पहली तस्वीर में उनका क्लोज़अप शॉट दिख रहा है. उन्होंने आइवरी कलर का सूट पहना हुआ है और कानों में बेहद सुंदर ईयररिंग्स पहने हुए हैं. वहीं, उन्होंने बालों का बन बनाया हुआ है. मिनिमल मेकअप उनकी चमक को और बढ़ा रहा है.

वहीं, दूसरी तस्वीर में दीपिका कैमरे के लिए स्टाइलिश पोज देती दिख रही हैं. उन्होंने दुपट्टे को सीधे कंधे पर कैरी किया हुआ है. सूट पर हाई हील्स उनके लुक में जान डालने का काम कर रही हैं.

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा- ‘रास्ते में हूं… वेव समिट की ओर! चलो इसे करते हैं!’ इस पोस्ट में उन्होंने पीएम मोदी और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को भी टैग किया.

उनकी इस फोटो पर अब फैंस धड़ाधड़ लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं.

बता दें कि वेव्स समिट 1 से 4 मई तक मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा.

बता दें कि इस समिट को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से एक वीडियो जारी किया गया था. वीडियो में बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन से लेकर साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन तक, ज्यादातर सेलेब्स नजर आए. वीडियो की शुरुआत में अमिताभ बच्चन कहते हैं, ”हैलो, आप वहां आ रहे हैं न?” इस पर नागार्जुन कहते हैं, ”सर, आपको मुझसे पूछने की जरूरत नहीं है, सबसे बड़े नाम, सबसे बड़े आइडियाज, मीडिया का भविष्य यहीं आकार लेने जा रहा है.”

पीके/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now