मुंबई, 5 जुलाई . जासूसी-थ्रिलर ‘स्पेशल ऑप्स 2’ 11 जुलाई से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है. इस सीरीज में एक्टर ताहिर राज भसीन खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे. ताहिर ने साल 2013 की ‘मर्दानी’ से बतौर खलनायक पहचान बनाई थी.
अभिनेता से समाचार एजेंसी ने कुछ सवाल किए. जब उनसे पूछा गया, “क्या आप निगेटिव रोल को पूरी तरह से निभाते हैं या बड़ी कहानी को ध्यान में रखते हुए कुछ सावधानी बरतते हैं?” ताहिर ने कहा, “मुझे लगता है कि आपको उस समय प्रोजेक्ट के प्रति ईमानदार रहना चाहिए. मेरा मानना है कि जितना संभव हो सके अपने किरदार को शिद्दत के साथ स्क्रीन पर पेश करना चाहिए. अगर मैं शुरू से ही पूरी कहानी के बारे में सोचने लगूंगा, तो मेरा काम ही बिगड़ जाएगा.”
उन्होंने बताया, “मुझे अलग-अलग तरह के रोल निभाना पसंद है और यह मेरा फैसला रहता है कि अगर मैंने कहीं निगेटिव रोल किया है, तो मेरा अगला रोल अलग होगा. ऐसा मैं इसलिए करता हूं क्योंकि मैं एक तरह के रोल निभाकर थोड़ा ऊब जाता हूं.
उन्होंने आगे कहा, “जब मैं किसी प्रोजेक्ट में होता हूं, तो मैं उसे 100 प्रतिशत देना पसंद करता हूं. चूंकि आपने निगेटिव रोल के बारे में बात की, तो आप देख सकते हैं मेरी जर्नी मेरी पहली फिल्म ‘मर्दानी’ थी, जहां मैं दिल्ली के एक गैंग को चला रहा था, और अब मैं ‘स्पेशल ऑप्स’ में भी यूरोप में एक साम्राज्य को चलाता हूं.
सीरीज में ताहिर के साथ केके मेनन हिम्मत सिंह की भूमिका में दिखेंगे. अभिनेता ने को-एक्टर केके मेनन के साथ काम करने के अनुभव को साझा करते हुए बताया, “केके मेनन जैसे दिग्गज एक्टर के सामने काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैंने उनके हीरो और विलेन दोनों किरदारों को देखकर बहुत कुछ सीखा है. ‘हिम्मत सिंह’ के रूप में उनकी एक्टिंग, गंभीरता दर्शकों को बेहद पसंद है. हालांकि, मेरा किरदार ऐसा है, जो कहानी में तनाव को और बढ़ाता है, जिसमें सहजता और चतुराई दोनों का तड़का है.”
ताहिर ने मेनन से मिली सीख का जिक्र करते हुए कहा, “केके सर से मैंने सेट पर और बाहर दोनों जगह बहुत कुछ सीखा. उनकी धैर्यपूर्ण और सादगी भरी शैली मुझे बहुत प्रभावित करती है. जिंदगी के अनुभवों से भरी बातचीत से बहुत कुछ सीखने को मिलता है.”
–आईएएनए
एनएस/केआर
You may also like
राजस्थान का अनोखा मंदिर जहाँ दर्शन के 36 घंटों में ही पूरी होती है मनोकामना, जानिए क्या है रहस्य ?
Devendra Fadnavis Hits Back At Raj And Uddhav Thackeray : मुझे बताया गया था यह विजय रैली है, मगर…राज और उद्धव ठाकरे पर देवेंद्र फडणवीस का पलटवार
भागलपुर स्टेशन पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र का उद्घाटन
विद्या भारती का दर्पण एवं दीपक है प्रचार प्रसार:विनोद कुमार
लापता बेटे की बरामदगी के लिए मां ने लगाई गुहार