चेन्नई, 28 मई . निर्देशक ज्योति कृष्ण और कृष जगरलामुदी की मोस्ट अवेटेड पीरियड एडवेंचर फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ के निर्माताओं ने बुधवार को फिल्म का चौथा सिंगल ‘तारा-तारा’ रिलीज कर दिया. चेन्नई में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में इस सिंगल को लॉन्च किया गया.
‘तारा-तारा’ गाने को ऑस्कर विजेता एमएम कीरावानी ने कंपोज किया है और बोल हर्ष इमानी ने लिखे हैं. इसे लिप्सिका भाष्यम और आदित्य अयंगर ने गाया है. वहीं, गाने के तमिल वर्जन के बोल पा विजय ने लिखे हैं, जबकि हिंदी वर्जन के बोल अब्बास टायरवाला ने लिखा है.
यह फिल्म 12 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
समाचार एजेंसी से बात करते हुए निर्देशक ज्योतिकृष्ण ने बताया कि उन्होंने 200 दिनों में फिल्म की शूटिंग की है. इस पीरियड फिल्म में पवन कल्याण के साथ अभिनेत्री निधि अग्रवाल मुख्य भूमिका में हैं. वहीं, बॉबी देओल औरंगजेब की भूमिका में नजर आएंगे.
उन्होंने बताया, “यह 16वीं सदी की कहानी है. बॉबी देओल फिल्म में औरंगजेब का किरदार निभा रहे हैं. यह मुगल शासन के दौरान घटी एक घटना पर आधारित है. फिल्म आंशिक रूप से काल्पनिक और आंशिक रूप से वास्तविक होगी. हमने दोनों को मिलाकर यह फिल्म बनाई है. पवन कल्याण इस फिल्म में दमदार किरदार निभा रहे हैं.”
फिल्म की शूटिंग साल 2020 में शुरू की गई थी. निर्देशक ज्योतिकृष्ण ने कहा, “यह एक पीरियड और बड़ी फिल्म है. इसे पूरा करने के लिए हमने पार्ट वन को रिलीज करने का फैसला किया. इसलिए, मैंने पहले भाग की कहानी को फिर से लिखा और यह फिल्म बनाई है.”
फिल्म का पहला भाग, ‘हरि हर वीरा मल्लू : पार्ट 1 स्वॉर्ड बनाम स्पिरिट’ इस साल 12 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. निर्माताओं ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि फिल्म का दूसरा भाग भी जल्द रिलीज होगा और उसका भी 10 प्रतिशत शूट कर लिया गया है.
फिल्म में पवन कल्याण, निधि अग्रवाल और बॉबी देओल के अलावा, नासिर, सत्यराज, विजय, रघु बाबू, सुब्बाराजू और सुनील समेत अन्य कलाकार भी हैं.
–
एमटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
तेलंगाना फोन टैपिंग मामला : पूर्व एसआईबी प्रमुख को सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत
अपनी ही सात वर्षीय बच्ची से बलात्कार के आरोपित को सुप्रीम कोर्ट का राहत देने से इनकार
वित्त आयोग ने जिला परिषद अध्यक्ष और प्रमुखों के साथ की बैठक, कई विषयों पर हुई चर्चा
कोविड संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने की लोगों से सावधानी बरतने की अपील
आयोग की बैठक में भाग लेंगे देवशरण और प्रवीण