मिर्जापुर, 22 जुलाई . उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में धर्म की आड़ में धर्मांतरण का खेल चल रहा था. पुलिस ने इस मामले में तीसरे आरोपी को Tuesday को गिरफ्तार कर लिया.
मामले में विंध्याचल थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने तीसरे आरोपी विजय कुमार, पुत्र स्व. माधवन को गिरफ्तार किया. आरोपी मूल रूप से केरल का रहने वाला है. वह एक ट्रस्ट का ट्रस्टी व अपने आप को फादर बता रहा था. वह धन, नौकरी व शारीरिक स्वास्थ्य का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाता था. अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया.
दरअसल, विंध्याचल थाना में 22 जून को विनय प्रताप सिंह, पुत्र लल्लन सिंह, निवासी भतड़ा, थाना जिगना ने नामजद आरोपियों के विरुद्ध बहला-फुसला कर धर्म परिवर्तन करने के संबंध में तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर थाने में उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021 में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई.
इससे पहले थाना विंध्याचल पर पंजीकृत मुकदमे में विवेचनात्मक कार्रवाई करते हुए यीशु दरबार के नाम पर चल रहे धर्म परिवर्तन के मामले में नाबालिग समेत दो लोगों को 23 जून को पकड़ा गया.
मिर्जापुर के सीओ सिटी विवेक जावला ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया, “धर्मेंद्र कुमार विंध्याचल थाना क्षेत्र के डेगहा कलना गहरवार का रहने वाला है. उसने 2003 में एक ट्रस्ट के नाम पर कलना गहरवार में जमीन खरीदी थी. मूल रूप से वह चंदौली जिले के नौगढ़ का निवासी है.”
उन्होंने बताया, “आज विजय कुमार पुत्र स्व. माधवन को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी मूल रूप से केरल का रहने वाला है तथा एक ट्रस्ट का ट्रस्टी व अपने आप को फादर बताता है. वह धन, नौकरी और शारीरिक स्वास्थ्य का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाता था.”
–
एससीएच/एबीएम
The post यूपी : मिर्जापुर पुलिस ने धर्म परिवर्तन के आरोपी को पकड़ा appeared first on indias news.
You may also like
भारत के इन रहस्यमयी शहरों में आज भी होता है तंत्र-मंत्र और काला जादू, जानिए कौन-कौन सी जगहें हैं सबसे खतरनाकˏ
Video: OMG! इंसान को पूरा निगलना अजगर को पड़ गया भारी! फूल गया पेट, करता रहा बाहर निकालने की कोशिश, वीडियो वायरल
ENGW vs INDW: भारत ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड को 13 रन से हराकर 2-1 से जीती ODI सीरीज, हरमनप्रीत कौर ने जड़ा शानदार शतक
आज करोड़ों में है कमाई, लेकिन एक वक्त था जब इस एक्टर ने 300 रुपये की पहली सैलरी से खरीदा था घीˏ
भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर ड्रग्स की फैक्ट्री का भंड़ाफोड़, फुटेज में देखें धोरों के बीच छूपी थी खुफीया लैब, पुलिस ने 2 तस्करों को दबोचा