नोएडा, 28 जुलाई . उत्तर प्रदेश के हापुड़ में Sunday देर रात उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा यूनिट, बिहार पुलिस और हापुड़ पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में इनामी बदमाश मारा गया. मारे गए बदमाश का नाम डब्लू यादव है.
पुलिस ने बताया कि बदमाश की पहचान डब्लू यादव पुत्र सूर्य नारायण यादव निवासी थाना साहेबपुर कमाल, जिला बेगूसराय (बिहार) के रूप में हुई है.
डब्लू यादव हत्या के एक संगीन मामले में वांछित था और बिहार पुलिस ने उस पर 50,000 का इनाम घोषित कर रखा था. वह बेगूसराय जिला अंतर्गत कुख्यात अपराधियों में शुमार था और उसका नाम ए-121 रजिस्टर्ड गैंग लिस्ट में दर्ज था.
पुलिस के अनुसार, डब्लू यादव ने 24 मई 2025 को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम पार्टी) के प्रखंड अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार उर्फ राकेश को अगवा कर बेदर्दी से मार दिया था. हत्या के बाद शव को बालू में दबा दिया गया था. इस मामले में थाना साहेबपुर कमाल में मुकदमा दर्ज किया गया था.
इतना ही नहीं, डब्लू यादव पर पूर्व में भी कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. वर्ष 2017 में उसने एक गवाह महेंद्र यादव की हत्या कर दी थी, जिसने अदालत में उसके खिलाफ गवाही दी थी. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, डब्लू यादव के खिलाफ कुल 24 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या के 2, लूट के 2, डकैती का 1, हत्या के प्रयास के 6, रंगदारी के 2 समेत कई गंभीर मामले शामिल हैं. मुठभेड़ के बाद मौके से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. बिहार पुलिस लंबे समय से डब्लू यादव की तलाश में जुटी थी. उसके बाद उत्तर प्रदेश की एसटीएफ यूनिट से उसे पकड़ने के लिए मदद ली गई थी.
–
पीकेटी/केआर
The post नोएडा एसटीएफ, बिहार और हापुड़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, बेगूसराय का कुख्यात गैंगस्टर डब्लू यादव ढेर appeared first on indias news.
You may also like
कोलगेट से 5 मिनट में चेहरे को चांद सा गोरा और सुंदर बनाए जानिए कैसे
धमतरी:गंगरेल बांध में 23 टीएमसी पानी भरा, 14299 क्यूसेक पानी की आवक
दि बार एसोसिएशन एंड लाईब्रेरी मुरादाबाद के वार्षिक निर्वाचन में 76 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 2423 अधिवक्ता
रंगेश्वर महादेव ने भक्तों को दिए अर्द्धनारीश्वर स्वरूप में दर्शन, देररात तक लगा रहा भक्तों को तांता
बीबी के बकाया गुजारा भत्ता की वसूली व गिरफ्तारी वारंट का आदेश रद्द