एल फशर, 2 अक्टूबर . पश्चिमी सूडान के एल फशर शहर में अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेस (आरएसएफ) के ड्रोन हमले में कम से कम आठ नागरिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. यह हमला एक रिहायशी इलाके में किया गया.
एल फाशर की कोऑर्डिनेशन ऑफ रेसिस्टेंस कमेटीज़ नामक स्वयंसेवी समूह ने बयान जारी कर कहा, “नागरिक इलाकों पर मिलिशिया द्वारा तोपखाने और ड्रोन से हमले लगातार जारी हैं. आज हुए हमले में अल-दराजा अल-औला मोहल्ले में नागरिकों की भीड़ को निशाना बनाया गया, जिसमें आठ लोगों की जान गई और कई घायल हुए.”
एक चश्मदीद के अनुसार, “पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. करीब 12 घायलों को एल फशर के सऊदी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.”
इस बीच, सूडानी सेना की छठी इन्फैंट्री डिवीजन ने बयान जारी कर कहा कि उनकी इकाइयों और सहयोगी बलों ने शहर में घुसपैठ की कोशिश कर रही आरएसएफ टुकड़ी को घेरकर मार गिराया. सेना के अनुसार, “हमले में बड़ी संख्या में विदेशी भाड़े के लड़ाके मारे गए, जिनमें ड्रोन और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम इंजीनियर भी शामिल थे.”
social media पर सेना समर्थित प्लेटफॉर्मों ने दक्षिणी एल फशर में मारे गए आरएसएफ लड़ाकों के शवों के वीडियो भी जारी किए हैं. हालांकि आरएसएफ की ओर से अब तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.
गौरतलब है कि 10 मई 2024 से एल फाशर में सूडानी सशस्त्र बलों (एसएएफ) और सहयोगी गुटों तथा आरएसएफ के बीच लगातार झड़पें हो रही हैं, जो हाल के दिनों में और तेज हो गई हैं.
अप्रैल 2023 में भड़के गृहयुद्ध के बाद से सूडान में अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है और लाखों लोग विस्थापित होकर मानवीय संकट का सामना कर रहे हैं.
–
डीएससी
You may also like
Airport Jobs 2025: एयरपोर्ट पर बिना परीक्षा मिल रही नौकरी, नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 1.20 लाख महीने की सैलरी
'कांग्रेस काल में लोकतंत्र खतरे में था' आपातकाल का जिक्र कर केसी त्यागी ने किया राहुल गांधी पर पलटवार
बीएसई ने सितंबर में 190 निवेशकों की शिकायतों का किया समाधान
Job News असिस्टेंट इंजीनियर के 285 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक आवेदन करने का है मौका
शरद पूर्णिमा 2025: इस बार भद्रा और पंचक का साया, जानें तारीख और खास बातें!