सीतामढ़ी, 8 अगस्त . केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में माता जानकी मंदिर का शिलान्यास और भूमि पूजन किया. इस ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन को लेकर एनडीए नेताओं में उत्साह है. उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. श्रीराम के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु माता सीता के दर्शन के लिए भी यहां आएंगे.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत की पहचान सनातन से है. भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के बाद अगर मां सीता का मंदिर नहीं बनता तो काम अधूरा रहता. इस अधूरे काम को पूरा करने का काम Chief Minister और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया है.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और Chief Minister नीतीश कुमार द्वारा एक महान कार्य पूरा किया गया है, क्योंकि मां सीता के मंदिर के निर्माण के लिए आधारशिला रखी गई है. जब देश-दुनिया के लोग भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या आएंगे तो वे सीतामढ़ी पर मां सीता के दर्शन के लिए जरूर आएंगे. निश्चित रूप से विश्व के मानचित्र में सीतामढ़ी की पर्यटन स्थल के रूप में विशेष पहचान बनेगी और क्षेत्र का विकास होगा. बिहार की अर्थव्यवस्था पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. भगवान राम का भव्य मंदिर बन गया है और अब मां सीता का मंदिर भी बन जाएगा.
मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा कि आज पूरे बिहार के लिए ऐतिहासिक दिन है. केंद्रीय गृह मंत्री ने मां सीता की जन्मस्थली पर भव्य मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी है. पूरे देश और दुनिया को संदेश देने का काम किया है कि सनातनी जहां भी रहेंगे, उनका सम्मान होगा. जो भी श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या जाते थे, वे पहले माता सीता के दर्शन के लिए यहां आएंगे, क्योंकि पहले ‘सीता’ और उसके बाद ‘राम’ कहा जाता है. यह करोड़ों सनातनी लोगों की आस्था का प्रतीक है. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और सीएम नीतीश कुमार का अभिनंदन करते हैं. यह बड़ा पर्यटन स्थल बनेगा और देश-दुनिया से लोग यहां आएंगे. आज के दिन ऐतिहासिक काम हुआ है.
भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि हम इस पहल के लिए प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री और Chief Minister का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं. बिहार के इतिहास में पहली बार प्रदेश सरकार द्वारा 882 करोड़ रुपए से मां सीता का भव्य मंदिर इस पुनौरा धाम की पावन भूमि पर बनने जा रहा है. यह एक युग परिवर्तन की घटना है. भगवान राम के मंदिर निर्माण के बाद गृहमंत्री ने वादा किया था कि माता सीता का भव्य मंदिर बनेगा. इस मंदिर निर्माण के साथ ही पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
जेडीयू सांसद लवली आनंद ने कहा कि यह बहुत खुशी का क्षण है. गृहमंत्री अमित शाह ने इसके महत्व को देखते हुए बारिश के मौसम में भी यहां पहुंचे. यह मिथिलावासियों के लिए बहुत ही सुखद क्षण है.
–
एएसएच/एएस
The post एनडीए नेताओं ने कहा- बिहार में जानकी मंदिर निर्माण से बढ़ेगा पर्यटन, अर्थव्यवस्था होगी मजबूती appeared first on indias news.
You may also like
कंट्रोल में रहेगी डायबिटीज रोज पैर केˈ इस पॉइंट को 3 मिनट दबाएं फिर देखें कमाल
मृत्यु के बाद किस तरह किया जाताˈ है अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब 20 मिनट के लिए मृत हुए इस शख्स ने खोला उस दुनिया का राज
इन सब्जियों में घुसे होते हैं खतरनाकˈ कीड़ें जाने इन्हें खाने का सही तरीका
क्या सिर्फ अंगूठा लगवाकर कोई आपकी संपत्तिˈ पर कब्जा कर सकता है? जानिए वसीयत दस्तावेज़ और गवाहों से जुड़े जरूरी कानूनी तथ्य
मध्यप्रदेश में दो फेरे के बाद शादी रद्द, दूल्हे को लौटना पड़ा बिना दुल्हन के