बांका, 18 अक्टूबर . Lok Sabha सांसद गिरधारी यादव के पुत्र और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रत्याशी चाणक्य प्रकाश ने Saturday को विधिवत रूप से अपना नामांकन दाखिल किया. बेलहर विधानसभा सीट से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे चाणक्य प्रकाश के नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में समर्थक, पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नेता उनके साथ मौजूद रहे.
इस दौरान क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला. समर्थकों ने जगह-जगह फूल-मालाओं के साथ उनका स्वागत किया.
नामांकन प्रक्रिया के बाद चाणक्य प्रकाश ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने पिता और वरिष्ठ नेता गिरधारी यादव के मार्गदर्शन में जनता की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे. उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने हमेशा क्षेत्र के विकास और जनता के कल्याण के लिए काम किया है. उनकी प्रेरणा से मैं भी जनता की समस्याओं को हल करने और क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हूं.
चाणक्य प्रकाश ने आरजेडी की नीतियों पर जोर देते हुए दावा किया कि जनता पार्टी और उनके परिवार के कार्यों पर भरोसा करती है. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार के क्षेत्र में विशेष ध्यान देने का वादा किया.
नामांकन के दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जिला प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने और प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए व्यापक व्यवस्था की थी.
चाणक्य प्रकाश के काफिले के साथ सैकड़ों समर्थकों ने नारे लगाते हुए उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि चाणक्य की युवा ऊर्जा और उनके पिता की Political विरासत क्षेत्र में आरजेडी को मजबूती प्रदान करेगी.
चाणक्य प्रकाश ने अपनी जीत का भरोसा जताते हुए कहा, “मुझे जनता का पूरा आशीर्वाद प्राप्त है. क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है और आरजेडी की नीतियां उनके सपनों को साकार करने में सक्षम हैं. मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे भारी संख्या में मतदान करें और विकास के लिए आरजेडी को समर्थन दें.”
–
एकेएस/पीएसके
You may also like
छोटे बच्चों और साधु-संतों का नहीं किया जाता अंतिम संस्कार,` जानकर होगी हैरानी
भूपेन हज़ारिका की पुण्यतिथि विशेष रूप से मनाई जाएगी, मुख्यमंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा
राजभवन में राज्यपाल आचार्य ने काति बिहू पर जलाया दीप
दीपावली काे लेकर जिला अस्पताल का बर्न वार्ड पूरी व्यवस्थाओं के साथ है तैयार : सीएमओ
जिलाधिकारी की संवेदनशीलता से दिव्यांग को मात्र दाे घण्टे में उपलब्ध करायी गयी पेंशन और आधार कार्ड