New Delhi, 24 जुलाई . एआईएमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने Mumbai ट्रेन ब्लास्ट मामले पर बड़ा बयान दिया है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए, लेकिन अगर सरकार आरोपियों के धर्म के आधार पर अपील करेगी तो यह लड़ाई समझौता हो जाएगी.
असदुद्दीन ओवैसी Thursday को Mumbai ट्रेन ब्लास्ट केस में महाराष्ट्र सरकार के रुख पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. उन्होंने संसद के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा, “हम भाजपा, केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार से पूछना चाहते हैं कि अगर मालेगांव विस्फोट मामले में अदालत आरोपियों को बरी कर देती है तो क्या वे इसके खिलाफ अपील करेंगे?”
एआईएमआईएम प्रमुख ने सवाल उठाया, “2008 में मक्का मस्जिद में एक विस्फोट हुआ था, जिसमें 9 लोगों की मौत हुई. इस मामले में अपील ही नहीं हुई. उन्होंने (भाजपा सरकार) वहां अपील क्यों नहीं की? वे अजमेर विस्फोट मामले में भी अपील नहीं करते हैं.”
इसके अलावा, असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “Supreme court ने 2006 Mumbai ट्रेन ब्लास्ट में बरी किए गए आरोपियों पर हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई. सरकार ने जल्दबाजी में अपील की, लेकिन मक्का मस्जिद और अजमेर ब्लास्ट में नहीं की. अगर मालेगांव केस में भी आरोपी बरी हो जाएं तो अपील करेगी? यही असली पैमाना है.”
असदुद्दीन ओवैसी की यह प्रतिक्रिया Supreme court के फैसले के बाद आई है. Thursday को Supreme court ने 2006 के Mumbai ट्रेन बम विस्फोट मामले में सभी 12 आरोपियों को बरी करने के बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई. महाराष्ट्र सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले को Supreme court में चुनौती दी थी. इस पर फैसला लेते हुए Supreme court ने हाईकोर्ट की टिप्पणियों पर भी रोक लगाई.
Supreme court ने यह स्पष्ट किया है कि जेल से बाहर आ चुके आरोपियों पर फैसले का असर नहीं होगा. हालांकि, सर्वोच्च न्यायालय ने आरोपियों के खिलाफ एक नोटिस जारी किया है.
–
डीसीएच/
The post ‘क्या मालेगांव विस्फोट मामले में सरकार अपील करेगी’, असदुद्दीन ओवैसी ने उठाए सवाल appeared first on indias news.
You may also like
लेडीज ˏ पैंटी में अंदर छोटा सा जेब क्यों बना होता है? 99% पुरुष नहीं जानते असली वजह
सिर्फ ˏ 22 इंच की ये खास नस्ल की दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन, देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेला
चोर-चोर ˏ कहकर जिसे पीटा, फिर अगले दिन उसी को बना लिया दामाद… आधी रात को ऐसा क्या हो गया
जबलपुरः निरीक्षण में बंद मिले खाद-बीज विक्रय प्रतिष्ठान को किया सील
हिन्दी माध्यम से एमबीबीएस की पढ़ाई से मरीजों के इलाज में होगी सुगमता: उप मुख्यमंत्री शुक्ल