New Delhi, 3 नवंबर . India ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ Sunday को खेले गए महिला विश्व कप 2025 के फाइनल को 52 रन से अपने नाम किया. इस जीत से पूरे India में खुशी की लहर है. देशभर में फैंस ने ढोल की थाप पर नाचकर और मिठाइयां बांटकर टीम इंडिया की जीत जश्न मनाया.
टीम इंडिया की जीत पर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बचपन के कोच चंचल भट्टाचार्य ने से कहा, “पहले महिला क्रिकेट को उतनी तवज्जो नहीं मिलती थी, लेकिन अब यह पुरुष क्रिकेट के बराबर है. बीसीसीआई भी इसका पूरा समर्थन कर रहा है. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद से महिला क्रिकेट टीम का मनोबल ऊंचा है. मैं पूरी टीम को इस जीत पर बधाई देता हूं.”
क्रिकेट कोच माणिक घोष ने कहा, “यह हमारे देश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. India अब पहले जैसा नहीं रहा. India सभी क्षेत्रों में तेजी से प्रगति कर रहा है. मैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 47 साल बाद अपने देश के लिए इतनी महत्वपूर्ण उपलब्धि और ट्रॉफी लाने के लिए तहे दिल से बधाई देता हूं.”
पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी भंडारी लाल ने कहा, “भारतीय टीम का प्रदर्शन सराहनीय है. हर खिलाड़ी ने अपना योगदान दिया है और उनकी लगन और कड़ी मेहनत वाकई सराहनीय है. मैं टीम इंडिया को इस जीत की बधाई देता हूं.”
मोहाली के एक क्रिकेट फैन ने कहा, “हमारे देश की लड़कियों ने खुद को साबित किया है. अब महिला क्रिकेट भी पुरुषों की बराबरी पर पहुंचता नजर आ रहा है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी शानदार रही. शेफाली वर्मा ने जबरदस्त वापसी की है.”
मोगा में फैंस ने ढोल के साथ India की जीत का जश्न मनाया. एक-दूसरे को मिठाइयां भी बांटी. इसी के साथ फैंस ने ‘India माता की जय’ के नारे भी लगाए.
डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए खिताबी मैच में India ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए. इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 45.3 ओवरों में महज 246 रन पर सिमट गई.
–
आरएसजी
You may also like

TVS ने EICMA 2025 में 6 नए प्रोडक्ट्स की दिखाई झलक, इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर हाइपरस्टंट बाइक तक

'आप सभी ने देश का मान बढ़ाया,' मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरमनप्रीत, अमनजोत और हरलीन से वीडियो कॉल पर की बात

CIBIL Score : RBI ने बदले सिबिल स्कोर के नियम, अब हर 15 दिन में होगा अपडेट

भाभी ननद को शादी में नहीं देना चाहती थी जेवर, मायके भिजवाए 54 लाख के गहने, पति ने लिखाई चोरी की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सौंपेंगे माफिया मुख्तार से खाली कराई गई जमीन पर बने फ्लैट की चाबी




