जैसलमेर, 04 सितंबर (Udaipur Kiran News). ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान सीमा से लगे Rajasthan के इलाकों में सुरक्षा एजेंसियां लगातार सतर्कता बरत रही हैं. सीमा से सटे गांवों और इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसी बीच जैसलमेर जिले के पोछिना क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है.
बीएसएफ के अनुसार गिरफ्तार युवक की पहचान West Bengal के वर्धमान जिले के रहने वाले 30 वर्षीय लालचंद शेख के रूप में हुई है. वह अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 15 किलोमीटर दूर संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा गया. पूछताछ में जब उससे बॉर्डर क्षेत्र में आने का कारण पूछा गया तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. बाद में उसने बताया कि वह पाकिस्तान के रास्ते सऊदी अरब जाने की कोशिश कर रहा था, जहां उसका भाई मजदूरी करता है.
बीएसएफ की टीम ने उसे हिरासत में लेकर म्याजलार पुलिस के हवाले कर दिया. अब मामले की गहन जांच के लिए उसे संयुक्त जांच समिति को सौंपा जाएगा. गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में जैसलमेर में कई बार जासूसी और संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां इस युवक से पूछताछ कर उसके इरादों और संभावित संपर्कों की गहराई से जांच कर रही हैं.
You may also like
11:30 बजे आया` वीडियो कॉल रिसीव करते ही दिखा निर्वस्त्र लड़का करने लगा ऐसा काम महिला की निकल गई चीख
जब महिला करे` ये इशारे तो समझिये आपसे करने लगी है प्यार कहना चाहती है दिल की बात
जामुन की लकड़ी` पानी की टंकी में डालने के क्या फायदे होते हैं, आप भी जान लो Jamun Wood in Water Tank
सिर्फ दो बूंद` गर्म पानी के साथ मौत को भी टालें और हर बीमारी को जड़ से करें खत्म
दामाद ने कर` रखा था नाक में दम रोज करता था ऐसी हरकत… तंग आकर सास ने कर दिया ऐसा कांड की भूले से नहीं भूल पा रहे इलाके के लोग