New Delhi, 14 जुलाई . एमआई न्यूयॉर्क ने Monday को वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ फाइनल मुकाबले में पांच रन से जीत दर्ज की. इसी के साथ एमआई ने दूसरी बार मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) का खिताब अपने नाम कर लिया.
एमआई न्यूयॉर्क ने साल 2023 में पहली बार एमएलसी की ट्रॉफी अपने नाम की थी, जिसके बाद अगले साल इस खिताब को वाशिंगटन फ्रीडम ने अपने नाम किया था.
डलास में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी एमआई न्यूयॉर्क ने सात विकेट खोकर 180 रन बनाए.
इस टीम को सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाई. मोनांक पटेल और क्विंटन डी कॉक ने 7.1 ओवरों में 72 रन जोड़े. मोनांक 22 गेंदों में 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे. तजिंदर ढिल्लन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन 14 रन से ज्यादा नहीं बना सके.
यहां से क्विंटन डी कॉक ने कप्तान निकोलस पूरन के साथ तीसरे विकेट के लिए 56 रन जुटाए. पूरन ने 17 गेंदों में 21 रन की पारी खेली, जबकि क्विंटन डी कॉक ने 46 गेंदों में चार छक्कों और छह चौकों की मदद से 77 रन बनाए.
विपक्षी टीम की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके. उनके अलावा इयान हॉलैंड, जैक एडवर्ड्स, ग्लेन मैक्सवेल और सौरभ नेत्रावलकर ने एक-एक शिकार किया.
इसके जवाब में वाशिंगटन फ्रीडम की टीम निर्धारित ओवरों में 175/5 के स्कोर से आगे नहीं बढ़ सकी. टीम शुरुआती पांच गेंदों में अपने दो बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुकी थी. इस समय तक फ्रीडम का खाता तक नहीं खुला था.
यहां से रचिन रविंद्र ने जैक एडवर्ड्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े. एडवर्ड्स 22 गेंदों में 33 रन की पारी खेलकर आउट हुए.
इसके बाद रचिन रविंद्र ने ग्लेन फिलिप्स के साथ चौथे विकेट के लिए 46 रन जुटाए. रविंद्र 41 गेंदों में दो छक्कों और आठ चौकों की मदद से 70 रन बनाकर आउट हुए.
ग्लेन फिलिप्स ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने की कोशिश जरूर की, लेकिन जीत नहीं दिला सके. फिलिप्स 34 गेंदों में 48 रन बनाकर नाबाद रहे. उनकी इस पारी में पांच छक्के शामिल थे.
एमआई न्यूयॉर्क की ओर से ट्रेंट बोल्ट और रुशिल उगरकर को दो-दो विकेट हाथ लगे, जबकि नोस्टुश केंजीगे ने एक शिकार किया.
–
आरएसजी/
The post एमआई न्यूयॉर्क ने दूसरी बार जीता मेजर लीग क्रिकेट का खिताब first appeared on indias news.
You may also like
कड़कती बिजली और बारिश के बीच गूंजे महादेव के जयकारे...काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन पर विशेष इंतजाम, वीडियो वायरल
बाल कलर कराने से पहले जान लें ये 5 चौंकाने वाली बातें,नंबर 3 सबसे जरूरी है!
थोक महंगाई दर में कमी से देश में विकास और मांग को मिलेगा बूस्ट : इंडस्ट्री
'एक युग का अंत…' बी. सरोजा देवी के निधन पर भावुक हुए खड़गे, सिद्दारमैया और रजनीकांत
'किसानों को खाद की कमी नहीं होनी चाहिए', अधिकारियों को सीएम योगी के सख्त निर्देश