Mumbai ,20 सितंबर . दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली लव कुश रामलीला में Actress पूनम पांडे को मंदोदरी का रोल दिए जाने पर शिवसेना के प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा कि रावण की पत्नी के रोल में Actress पूनम पांडे का चयन बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
से बातचीत में उन्होंने कहा कि पूनम पांडे का रामलीला के मंच पर होना शोभा नहीं देता है, उनके जिस तरह के वीडियो सामने आए, यह भक्तों को भी निराश करेगा, जो रामलीला देखने के लिए आते हैं.
हेगड़े ने आगे कहा कि मंदोदरी का किरदार सद्गुण, गरिमा और पतिव्रता की मिसाल है. इसलिए, किसी मजबूत और योग्य Actress को चुनना चाहिए था. हालांकि, यह आयोजकों का निजी निर्णय है कि किसे चुनें. उन्होंने कहा कि फिर भी आयोजकों को यह ध्यान देना चाहिए कि भक्त इससे नाराज हो सकते हैं.
अमेरिका द्वारा एच-1बी वीजा शुल्क वृद्धि पर शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने कहा कि पहले डोनाल्ड ट्रंप ने शुल्क 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया था और अब वह कह रहे हैं कि भारतीय इंजीनियरों को सालाना 88 लाख रुपये देने होंगे. अगर कोई भारतीय इंजीनियर इतना भुगतान करेगा, तो वह अमेरिका में कमाई कैसे करेगा या खर्च कैसे चलाएगा. उसके सामने परिवार को चलाने की चुनौती पैदा होगी. उन्होंने ट्रंप के इस कदम को गलत करार देते हुए कहा कि भारतीय इंजीनियरों को इससे नुकसान होगा, अब भारतीयों को नए मार्केट की तलाश करनी होगी.
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा के Pakistan को ‘घर जैसा’ बताने वाले बयान पर पलटवार करते हुए शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा Pakistan का पक्ष लेती है और उसी की भाषा बोलती है. यह हमने ऑपरेशन सिंदूर से पहले, दौरान और बाद में भी देखा है. कांग्रेस पार्टी Pakistan का पक्ष रख रही थी, India के विरोध में बोल रही थी, और सेना के खिलाफ बोल रही थी. हेगड़े ने आगे कहा कि ऐसे बयानों से देश की भावनाएं आहत होती हैं.
सैम पित्रोदा को इस तरह की भाषा बोलने के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपने बयानों से देश में आग लगाने और समाज में तनाव पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं, यही सच्चाई है.
–
डीकेएम/जीकेटी
You may also like
कुंवारों को अगर ऐसे सपने आएं तो` समझ लीजिये कि जल्द होने वाली है उनकी शादी
Claim Of Congress Falls: पीएम मोदी पर कांग्रेस का एक और हमला ध्वस्त, पाकिस्तान को रूस से जेएफ-17 लड़ाकू विमान के इंजन मिलने की बात कहकर साधा था निशाना
MP में सरकार का बड़ा एक्शन, कफ सिरप से मासूमों की मौत के मामले में पहली गिरफ्तारी, छिंदवाड़ा से डॉक्टर आधी रात गिरफ्तार
खाने के बाद कितना होना चाहिए आपका` ब्लड शुगर? जानिए डायबिटीज की सही पहचान और बचाव के तरीके
प्रेमिका का मजेदार लव लेटर: सोशल मीडिया पर छाया