नोएडा, 19 सितंबर . नोएडा के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में Friday सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब दो स्नेचरों ने एक महिला से चेन छीनने की कोशिश की.
महिला अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थी, तभी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने मौके का फायदा उठाकर घटना को अंजाम देने की कोशिश की. लेकिन, स्थानीय लोगों की सतर्कता और साहस से यह घटना नाकाम हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला अपने बच्चे के साथ जैसे ही स्कूल के पास पहुंची, तभी अचानक बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर चेन खींचने का प्रयास किया. महिला के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत बदमाशों को पकड़ लिया. गुस्साए लोगों ने मौके पर ही दोनों की जमकर धुनाई कर दी और तुरंत Police को सूचना दी.
सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-24 Police की टीम मौके पर पहुंच गई और आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पकड़े गए दोनों स्नेचर संजय और आशु बताए जा रहे हैं. Police ने तलाशी के दौरान उनके पास से सात चोरी के मोबाइल फोन भी बरामद किए.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि हाल ही में इस इलाके में चोरी और स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. लेकिन, इस बार लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए स्नेचरों को पकड़ लिया, जिससे अन्य अपराधियों को भी सबक मिलेगा.
Police अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने पहले किन-किन जगहों पर घटनाओं को अंजाम दिया है. मोबाइल फोन बरामद होने से यह साफ हो गया है कि दोनों लंबे समय से चोरी और स्नेचिंग की वारदातों में शामिल रहे हैं.
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा. इसके साथ ही इलाके में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का आश्वासन दिया गया है.
–
पीकेटी/एबीएम
You may also like
कल का मौसम 6 अक्टूबर: दिल्ली में गिरेगा पारा, बिहार, उत्तराखंड और राजस्थान में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी
महिला विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान: स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल आउट, आज भी नहीं हुआ हैंडशेक
दिवाली को लेकर खत्म हुई कंफ्यूजन, काशी विद्वत परिषद ने बताई सही तारीख
बिहार चुनाव में एक मतदान केंद्र पर 1,200 से कम होंगे मतदाता : मुख्य चुनाव आयुक्त
'जब आपको पता हो हीरो आपकी बेटी को…', मजेदार अंदाज में दलीप ताहिल ने शेयर की वीडियो