मुंबई, 7 अप्रैल . अभिनेता अनुपम खेर लगभग 22 साल बाद ‘तन्वी द ग्रेट’ के साथ निर्देशन की दुनिया में वापसी करने को तैयार हैं. उनकी मोस्टअवेटेड फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. खास संदेश से सजी फिल्म के केंद्र में अनुपम खेर के ‘दिल का टुकड़ा’ तन्वी है.
तन्वी द ग्रेट की पहली झलक शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “फर्स्ट लुक, मैंने आज से लगभग चार साल पहले ‘तन्वी द ग्रेट’ फिल्म बनाने का फैसला किया था और फिर इसे लिखने और बनाने में मुझे चार साल लग गए! लेकिन अब धीरे-धीरे और ढेरों प्यार के साथ आप लोगों के साथ मेरे ‘दिल के टुकड़े’ को शेयर करने का समय आ गया है!”
अभिनेता ने फिल्म के मुख्य किरदार ‘तन्वी’ की ओर इशारा करते हुए आगे लिखा, “क्या वह असाधारण है? क्या वह यूनिक है? क्या उसके पास कोई सुपरपावर है? हम नहीं जानते. हम जो जानते हैं वह यह है कि… ‘तन्वी’ अलग है, लेकिन कम नहीं! ‘तन्वी द ग्रेट’ जल्द आ रहा है!”
फर्स्ट लुक एक लड़की का है, जो सपनों, उम्मीदों के बीच खड़ी नजर आती है. उसमें खूब मासूमियत देखने को मिली. वीडियो के अंत में ‘तन्वी’ कहती है…’मॉम, तन्वी इज रेडी’, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि वह समस्याओं से लड़ने वाली एक मजबूत लड़की है.
1 अप्रैल को एक पोस्ट शेयर कर खेर ने ‘तन्वी द ग्रेट’ के बारे में बात की थी. वीडियो में वह कहते नजर आए, “तन्वी द ग्रेट-द जर्नी: मेरी फिल्म तन्वी द ग्रेट तैयार है! धीरे-धीरे दुनिया को फिल्म के बारे में बताने का समय आ गया है! पता नहीं इसका प्रचार कैसे शुरू किया जाए. मार्केटिंग वाले अलग-अलग होते हैं और अच्छे सुझाव दे रहे थे! लेकिन मुझे लगा कि फिल्म की कहानी भले ही काल्पनिक है, लेकिन हमारी तन्वी काल्पनिक नहीं है! वह असली है!”
उन्होंने आगे बताया, “इसलिए प्रचार भी वास्तविक होना चाहिए. मुझे नहीं पता कि बात करते समय मेरी आंखें क्यों नम हो गईं. असल में, मुझे पता है क्यों! लेकिन मैं भविष्य में कभी आप लोगों के साथ यह कहानी शेयर करूंगा.“
अनुपम खेर के निर्देशन में तैयार फिल्म के संगीत को ऑस्कर विजेता एमएम कीरावनी ने कंपोज किया है. फिल्म का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियोज ने एनएफडीसी के साथ मिलकर किया है.
–
एमटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
पहलगाम हमले में 20 पर्यटकों की मौत, वर्ल्ड मुस्लिम लीग से लेकर ईरान और यूएई तक ने क्या कहा?
Pahalgam आतंकी हमले को लेकर डोटासरा का बड़ा बयान, कहा- सरकार सिर्फ खोखले भाषण नहीं...
Pahalgam Terror Attack: कई दिन तक रेकी और स्थानीय ओवरग्राउंड वर्कर्स की मदद, टीआरएफ आतंकियों ने इस तरह किया पहलगाम में नरसंहार
Jaipur Gold Silver Price: सोने-चांदी ने तोड़े अबतक के सारे रिकॉर्ड, जानिए जयपुर सर्राफा बाजार में आज के ताजा भाव
Petrol-Diesel Price: राजस्थान में आज क्या भाव हैं पेट्रोल डीजल, कीमतों में हुआ हैं....जाने अन्य शहरों में क्या हैं आज की....