हमीरपुर, 1 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में Police ने किसान कांग्रेस के जिला महासचिव सलीम अहमद समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनके खिलाफ मौदहा कोतवाली में First Information Report दर्ज की गई.
First Information Report के अनुसार, सऊदी अरब में रह रहे मोहम्मद सैफ नाम के युवक ने अपने social media अकाउंट पर एक पोस्ट डालकर लोगों को भड़काने की कोशिश की. इस पोस्ट को सलीम अहमद और आरिफ कुरैशी उर्फ आरिफ दादा ने अपने social media अकाउंट्स पर शेयर किया और लोगों को मौदहा के बड़ा चौराहा स्थित पानी की टंकी के पास जुलूस के लिए इकट्ठा होने का आह्वान किया.
Police को सूचना मिली कि बड़ा चौराहा पर कुछ लोग लाठी-डंडों के साथ इकट्ठा होकर धार्मिक उन्माद फैलाने और दंगा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. शिकायत दी गई कि कुछ व्यक्ति भीड़ इकट्ठा करके लोगों को भड़काकर ईर्ष्या और द्वेष की भावना पैदा कर दंगा करना चाहते हैं.
मौके पर पहुंची Police ने सलीम अहमद, आरिफ कुरैशी, मोहम्मद अहसान, अरमान, इमरान रफीक और फर्क को गिरफ्तार किया. कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
मौदहा कोतवाली में दर्ज First Information Report के अनुसार, आरोपियों ने social media और फोन के माध्यम से लोगों को भड़काकर अलग-अलग समुदायों के बीच शत्रुता, घृणा और वैमनस्य फैलाने की कोशिश की. Police का कहना है कि आरोपियों ने झूठी अफवाहें फैलाकर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने और दंगा भड़काने का प्रयास किया. इस घटना से स्थानीय निवासियों में आक्रोश फैल गया और क्षेत्र में शांति भंग होने की आशंका बढ़ गई.
मामले में कार्रवाई करते हुए हमीरपुर Police ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. इसके बाद, छह आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. Police ने बताया कि मामले की जांच जारी है.
–
डीसीएच/
You may also like
क्या आप भी हो जाते हैं` गुस्से` में बेकाबू ?…आपके ग्रह भी हो सकते हैं इसकी वजह…ये ज्योतिषीय उपाय आपकी कर सकते हैं मदद
अच्छी बात नहीं सीढ़ियां चढ़ते समय हांफना,` हो सकता है इस गंभीर बीमारी का संकेत
1936 में जन्म और 1936 में ही` मौत फिर भी उम्र 70 साल? सबको चकरा देती है ये पहेली
जयसिंहपुर में राज्य स्तरीय दशहरा उत्सव का समापन, उप मुख्यमंत्री रहे मुख्य अतिथि
जमीन विवाद को लेकर महिला की हत्या, तीन आरोपित गिरफ्तार