छतरपुर, 21 जुलाई . मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है. छतरपुर जिले सहित कई स्थानों पर सड़कें पानी में डूबी हैं और जलभराव के चलते यातायात ठप हो गया है. कई मकानों के धराशाई होने की खबरें भी सामने आ रही हैं. इसी बीच, Monday को प्रदेश के वन एवं पर्यावरण विभाग के राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने स्थिति का जायजा लेते हुए राहत कार्यों की जानकारी दी.
राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने समाचार एजेंसी से खास बातचीत करते हुए कहा कि कई सालों के बाद सावन के महीने में इतनी ज्यादा बारिश देखने को मिल रही है. जिले और प्रदेश में कई जगहों पर सड़कें पूरी तरह जाम हो गई हैं. मैं खुद पिछले दो दिनों से अपने निर्वाचन क्षेत्र में रहकर हालात का जायजा ले रहा हूं. कई स्थानों पर सड़कें अवरुद्ध मिलीं. बारिश के चलते छतरपुर जिले में कई मकान गिर गए हैं.
उन्होंने कहा कि प्रभावित मकानों का सर्वे किया जा रहा है, ताकि जरूरतमंदों को जल्द से जल्द सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जा सके. जिन लोगों के मकान गिरे हैं, उन्हें अकेला नहीं छोड़ा जाएगा. प्रशासन तत्परता से काम कर रहा है और सर्वे के आधार पर उन्हें राहत पहुंचाई जाएगी. भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि, चाहे वे छतरपुर जिले से हों या अन्य क्षेत्रों से, लगातार बारिश के बीच भी जनता के संपर्क में हैं और जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं.
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस विभाग, एनडीआरएफ, तहसीलदार, एसडीएम और पटवारी सहित पूरा प्रशासनिक तंत्र दो दिनों से निरंतर क्षेत्र में डटा हुआ है और राहत एवं बचाव कार्यों को अंजाम दे रहा है. राज्य मंत्री ने जनता को आश्वासन दिया कि हर जरूरतमंद तक सहायता पहुंचाई जाएगी. उन्होंने कहा कि स्थिति की निगरानी लगातार की जा रही है और सरकार की कोशिश है कि किसी भी व्यक्ति को समय पर मदद मिले. वर्तमान स्थिति में राहत और पुनर्वास कार्य सरकार की प्राथमिकता है और सभी विभाग इसमें समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं.
–
पीएसके
The post मध्य प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने लिया स्थिति का जायजा appeared first on indias news.
You may also like
भारत के प्रमुख मुस्लिम उद्योगपति: सफलता की कहानी
एनएसयूआई नेता की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा ने राहुल गांधी का पुतला फूंका
मंत्री इरफान अंसारी को अपने बेटे को संस्कार देने की जरूरत : सीपी सिंह
जगदीप धनखड़ के बाद कौन बनेगा अगला उपराष्ट्रपति? जानें किन नामों की हो रही चर्चा
F1: ब्रैड पिट की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम