New Delhi, 17 अगस्त . ओडिशा के कटक में जन्मे सुभाष चंद्र बोस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रेरणादायक नायकों में से एक थे. महात्मा गांधी के ‘असहयोग आंदोलन’ से मतभेद होने के बाद उन्होंने ‘फॉरवर्ड ब्लॉक’ की स्थापना की. उनका विश्वास था कि आजादी के लिए सशस्त्र बलों की आवश्यकता है.
सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी, 1897 को ओडिशा के कटक में हुआ. उनका बचपन समृद्ध और शिक्षित परिवार में बीता. पिता जानकीनाथ बोस एक प्रसिद्ध वकील थे, और मां प्रभावती देवी धार्मिक विचारों वाली थीं. सुभाष ने अपनी पढ़ाई में हमेशा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और कैंब्रिज विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त की. लेकिन उनके मन में देश की गुलामी का दर्द गहरे तक बसा था. उन्होंने भारतीय सिविल सेवा (आईसीएस) की नौकरी ठुकरा दी, क्योंकि वे अंग्रेजी शासन के अधीन काम नहीं करना चाहते थे. इसके बजाय, उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में कूदने का फैसला किया. सुभाष चंद्र बोस का मानना था कि स्वतंत्रता मांगने से नहीं, छीनने से मिलती है.
उन्होंने कांग्रेस के साथ अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की और जल्द ही युवाओं के बीच लोकप्रिय हो गए. लेकिन महात्मा गांधी के अहिंसक आंदोलन से मतभेद होने पर उन्होंने 1939 में कांग्रेस छोड़ दी और ‘फॉरवर्ड ब्लॉक’ की स्थापना की. ‘फॉरवर्ड ब्लॉक’ भारत की पूर्ण स्वतंत्रता के लिए सशस्त्र क्रांति पर जोर देता था. इसने युवाओं को संगठित कर अंग्रेजी शासन के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बोस की नजर में आजादी के लिए सशस्त्र क्रांति जरूरी थी.
सुभाष चंद्र बोस ने 1941 में ब्रिटिश सरकार के चंगुल से भागकर जर्मनी और फिर जापान का रुख किया. वहां उन्होंने ‘आजाद हिंद फौज’ का गठन किया, जिसमें हजारों भारतीय सैनिक शामिल हुए. ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ का उनका नारा हर भारतीय के दिल में जोश भर देता था. ‘आजाद हिंद फौज’ ने भारत के पूर्वी मोर्चे पर अंग्रेजों के खिलाफ कई लड़ाइयां लड़ीं. नेताजी की रणनीति और नेतृत्व ने अंग्रेजी शासन की नींव हिला दी. हालांकि, 1945 में द्वितीय विश्व युद्ध के अंत में ‘आजाद हिंद फौज’ को हार का सामना करना पड़ा.
18 अगस्त 1945 को ताइवान में एक विमान दुर्घटना में नेताजी की मृत्यु की खबर आई, लेकिन यह रहस्य आज भी अनसुलझा है. कुछ लोग मानते हैं कि वे जीवित रहे और गुप्त रूप से भारत लौटे.
सुभाष चंद्र बोस की वीरता, दृढ़ संकल्प और देशभक्ति की कहानियां आज भी हर भारतीय के दिल में गूंजती हैं. नेताजी का जीवन एक ऐसी मिसाल है जो हमें सिखाती है कि स्वतंत्रता के लिए कितना बड़ा बलिदान देना पड़ सकता है. उन्होंने बताया कि देशभक्ति और बलिदान की कोई सीमा नहीं होती. उनकी वीरता और विचार आज भी देश के करोड़ों युवाओं को प्रेरित करते हैं कि वे अपने देश के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करें.
–
एससीएच/केआर
You may also like
ब्लूफेस की नई प्रेमिका एंजेला ने घर में ली एंट्री
यूपी टी20 लीग: मेरठ मैवरिक्स की धमाकेदार जीत, कानपुर सुपरस्टार्स 86 रन से पराजित
श्रीसंत ने सुनाया 'थप्पड़ विवाद' का इमोशनल किस्सा, बेटी ने हरभजन को देख कह दिया था 'हाय नहीं बोलूंगी'
मेष राशिफल 18 अगस्त 2025: आज का दिन लाएगा नई उम्मीदें और मौके!
आंध्र प्रदेश: पाकिस्तान समर्थित सोशल मीडिया ग्रुपों से जुड़ा शख्स गिरफ्तार