नई दिल्ली, 5 जुलाई . बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगस्त 2025 में बांग्लादेश-भारत के बीच होने वाली तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज आपसी सहमति से सितंबर 2026 तक स्थगित कर दी है.
बांग्लादेश में चल रही अशांति की वजह से खिलाड़ियों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है. इस वजह से दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने वनडे और टी20 सीरीज को स्थगित करने का निर्णय लिया है.
इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतिबद्धताएं भी एक कारण हैं.
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, “बीसीबी इस बहुप्रतीक्षित सीरीज के लिए सितंबर 2026 में भारत का स्वागत करने के लिए उत्सुक है. दौरे के लिए संशोधित तारीखों और कार्यक्रमों की घोषणा उचित समय पर की जाएगी.”
बांग्लादेश का दौरा भारत की इंग्लैंड के साथ चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद 17 अगस्त को शुरू होना था.
सीरीज के स्थगित होने से भारतीय क्रिकेट फैंस का रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे मैच में देखने का इंतजार बढ़ गया है. फैंस को अब अक्टूबर तक इंतजार करना होगा, जब भारतीय टीम वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. इस दौरे पर भारतीय टीम तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं.
बांग्लादेश इस समय श्रीलंका दौरे पर है. इस दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था. टेस्ट के बाद दोनों देशों के बीच 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है. पहले वनडे में श्रीलंका ने जीत हासिल की थी. वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज होगी.
वहीं, भारतीय टीम इस समय 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है.
–
पीएके/एबीएम
You may also like
'ग्रेजुएशन के बाद जॉब पाना हो जाएगा मुश्किल, अगर...', अमेरिका पढ़ने जा रहे भारतीयों को मिली 'वॉर्निंग'
उत्तर प्रदेश : कोर्ट में लंबित चालानों का ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे वाहन मालिक
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी
उद्धव और राज ठाकरे मराठी मुद्दे पर दिखा रहे बनावटी चिंता : भाजपा विधायक अमित साटम
गुजरात में साइबर ठगी का खुलासा : 350 करोड़ की धोखाधड़ी, 14 राज्यों में शिकायतें दर्ज