चेन्नई, 11 जुलाई . भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने Friday को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पहली बार बयान दिया. उन्होंने अभियान की सफलता को लेकर खड़े किए जा रहे सवालों को सिरे से खारिज किया. विदेशी मीडिया को चुनौती दी कि अगर उनके पास भारत के नुकसान को लेकर कोई सबूत है तो उसे पेश करें.
आईआईटी मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह में कही. अजित डोभाल ने कहा कि हमने पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को चुनकर निशाना बनाया. ये सीमावर्ती इलाके नहीं थे, बल्कि वो जगहें थीं जहां हमें यकीन था कि आतंकी मौजूद हैं. हम एक भी लक्ष्य से चूके नहीं और कोई अन्य जगह को निशाने पर लिया नहीं. हमला पूरी तरह सटीक और पूर्व-निर्धारित जानकारी के आधार पर किया गया था. महज 23 मिनट में पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. इस दौरान भारतीय वायुसेना और सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर ऐसी सामरिक एकता दिखाई, जो पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल बन गई.
उन्होंने कहा कि विदेशी मीडिया कोई भी फोटो या सैटेलाइट इमेज नहीं दिखा पाया और न ही यह बता पाया कि नुकसान क्या हुआ. एनएसए ने कहा, “विदेशी प्रेस कहता रहा कि पाकिस्तान ने ये कर दिया, वो कर दिया, लेकिन मुझे एक फोटो दिखाइए जिसमें भारत का नुकसान नजर आया हो, यहां तक कि एक शीशा भी टूटा हो. हमसे कोई चूक नहीं हुई. हम उस पॉइंट तक सटीक थे जहां हमें पता था कि कौन कहां है.”
उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि आप मुझे एक भी तस्वीर या सैटेलाइट इमेजरी दिखा दीजिए जिसमें भारत को कोई नुकसान हुआ हो, यहां तक कि किसी कांच की खिड़की तक को नुकसान पहुंचा हो. इस पूरे ऑपरेशन में भारतीय सेना की आधुनिक तकनीक और रणनीति ने अहम भूमिका निभाई.
उन्होंने कहा कि हम इस बात पर गर्व करते हैं कि इस ऑपरेशन में स्वदेशी और अत्याधुनिक सिस्टम जैसे ब्रह्मोस, एकीकृत एयर कंट्रोल और कमांड सिस्टम और बैटलफील्ड सर्विलांस की भूमिका निर्णायक रही. हमने उनकी पोजीशन का सटीक अनुमान लगाया और उस आधार पर हमला किया. डोभाल ने तंज कसते हुए कहा कि विदेशी मीडिया ने बड़े-बड़े दावे किए, लेकिन क्या उनके पास कोई सबूत है? ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने बहुत कुछ लिखा, लेकिन क्या उन्होंने एक भी वैध इमेज दिखाई जो भारत पर हुए नुकसान की पुष्टि करे?
–
पीएसके/केआर
The post ऑपरेशन सिंदूर हमारी सफलता, भारत को नुकसान के दावे खोखले; सबूत हैं तो दिखाओ: अजित डोभाल first appeared on indias news.
You may also like
IND vs ENG 2025: जसप्रीत बुमराह की करारी इनस्विंगर ने उखाड़ा बेन स्टोक्स का ऑफ स्टंप, देखें वीडियो
Sanjay Shirsat Video: संजय शिरसाट के बेडरूम में कैसे पहुंचा पैसों से भरा बैग? वीडियो वायरल होने पर सामाजिक न्याय मंत्री ने बताया...
शादी से पहले प्रेग्नेंट होने वाली 44 की नेहा के कम नहीं हुए तेवर, काली ड्रेस में सफेद बाल फ्लॉन्ट करके लूटा दिल
अमेरिका में छंटनी का दौर, विदेश मंत्रालय में गिरी गाज, कर्मचारियों को मिला जॉब जाने का नोटिस
जन्मदिन स्पेशल : 'भारत का सबसे तेज गेंदबाज', जिसकी लाइन-लेंथ ने भी बटोरी थी खूब चर्चा