जैसलमेर ज़िले के भणियाणा थाना क्षेत्र के रातड़िया गाँव में सोमवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। 20 वर्षीय युवक दूदाराम सारण ने अपने ही घर में बने पानी के हौद में कूदकर जान दे दी। घटनास्थल से एक पत्र बरामद हुआ, जिसे नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को संबोधित बताया जा रहा है। इस चिट्ठी में युवक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप
पत्र में लिखा गया है कि जोधपुर जिले का एक युवक लगातार फोन और संदेशों के जरिए उसे परेशान कर रहा था और उसकी ज़िंदगी जीना मुश्किल बना दी गई थी। इसमें फलोदी के मतोड़ा थाना पुलिस पर भी मिलीभगत का आरोप है। दूदाराम ने लिखा – “राजस्थान पुलिस इतनी गिर चुकी है कि महज़ 1-2 लाख रुपये में किसी की भी जान ली जा सकती है।”
हौद में मिला शव, परिजनों में मातम
सोमवार शाम करीब 6 बजे परिवार ने दूदाराम को घर में बने हौद में मृत अवस्था में पाया। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर रात 8 बजे भणियाणा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मॉर्च्युरी में रखवाया। दूदाराम आरएलपी का सक्रिय कार्यकर्ता था और हनुमान बेनीवाल का समर्थक माना जाता था।
परिजनों और कार्यकर्ताओं का धरना
घटना के बाद मंगलवार सुबह मृतक के परिजन और RLP कार्यकर्ता भणियाणा CHC की मॉर्च्युरी के बाहर जमा हो गए। उन्होंने शव लेने से इंकार कर दिया और पुलिस जांच पर सवाल उठाते हुए धरना शुरू कर दिया। उनकी मांग थी कि युवक की मौत की असली वजह सामने लाई जाए।
गुमशुदा लड़की के मामले से जुड़ा था नाम
भणियाणा थाना प्रभारी देवाराम गोदारा ने बताया कि हाल ही में मतोड़ा थाना क्षेत्र में एक युवती की गुमशुदगी का केस दर्ज हुआ था। उस दौरान पुलिस ने दूदाराम को उसी लड़की के साथ पकड़ा था। बाद में लड़की को उसके परिवार और दूदाराम को उसके मामा को सौंप दिया गया। आशंका है कि यही मामला उसके लिए मानसिक तनाव का कारण बना होगा।
जांच के दोनों पहलुओं पर काम
पुलिस ने बताया कि मामले की जाँच आत्महत्या और हत्या – दोनों दृष्टिकोण से की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ़ हो पाएगी और आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
चिट्ठी में दर्ज पीड़ा – “मुझे जीने नहीं दिया जा रहा”
बरामद नोट में दूदाराम ने अपनी तकलीफ़ लिखी – “जोधपुर जिले का एक युवक लगातार मुझे धमकाता और परेशान करता है। वह मुझे जीने नहीं दे रहा। मतोड़ा थाने का अधिकारी उसका साथ दे रहा है। नेताजी, यहाँ पुलिस इतनी नीचे गिर चुकी है कि एक-दो लाख के लालच में किसी की भी हत्या करवा सकती है।”
दुबई भेजने की थी तैयारी, सीने पर टैटू बनवाया था
दूदाराम अपने आप को हनुमान बेनीवाल का कट्टर प्रशंसक मानता था। उसने उनके प्रति अपने लगाव को जताने के लिए अपने सीने पर हनुमान बेनीवाल का टैटू भी गुदवा रखा था। परिवार के मुताबिक, वे उसे कामकाज के लिए दुबई भेजने की योजना बना रहे थे ताकि वह राजनीति से दूरी बना सके।
सांसद हनुमान बेनीवाल की प्रतिक्रिया
मामले पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा- आरएलपी सदस्य दूदाराम की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत दुखद खबर है। मैंने इस मामले में राजस्थान पुलिस के अधिकारियों से बातचीत की है।