Next Story
Newszop

'टोटी चोर' बयान पर दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने मांगी माफी, अखिलेश यादव बोले- 'क्षमा मांगना...'

Send Push
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ की गई विवादास्पद टिप्पणी को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। उन्होंने हाल ही में एक साक्षात्कार में अपने शब्दों पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि अगर उनके बयान से किसी वरिष्ठ नेता को ठेस पहुंची हो, तो वे क्षमा चाहती हैं। इस माफी के जवाब में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने रेखा गुप्ता की क्षमा याचना को एक “बड़ी उपलब्धि” बताते हुए भारतीय संस्कृति में क्षमा करने की परंपरा की सराहना की।

अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा, “'क्षमा माँगना' सभ्यता की एक बड़ी उपलब्धि है और 'क्षमा कर देना' उससे भी बड़ी।” यह पूरा विवाद एक इंटरव्यू से शुरू हुआ था, जिसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें 'टोटी चोर' कहकर संबोधित किया था। इस बयान के सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी।

सपा नेताओं ने जताई कड़ी आपत्ति

दिल्ली की मुख्यमंत्री के इस बयान के विरोध में सपा नेताओं ने प्रदर्शन किए और तत्काल माफी की मांग की। पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव के खिलाफ भद्दी और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया, जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता। यहां तक कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि पार्टी प्रवक्ता अब उस चैनल पर कभी नहीं जाएंगे, जहां उनके खिलाफ इस तरह की बयानबाज़ी को बढ़ावा दिया गया।



बाद में, रेखा गुप्ता ने डीडी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में अपने बयान को लेकर खेद जताया। उन्होंने कहा, “कई बार हम सही नहीं होते, हमसे भी गलतियां हो सकती हैं। मेरी बात से शायद किसी बड़े नेता को ठेस पहुंची हो, तो मैं क्षमा मांगती हूं। किसी को तकलीफ नहीं होनी चाहिए थी।” उनके इस बयान के बाद अखिलेश यादव ने भी परिपक्वता का परिचय देते हुए उन्हें माफ कर देने की बात कही।

Loving Newspoint? Download the app now