राजस्थान के कोटा में शनिवार को एक नीट कोचिंग छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने सबको हैरान कर दिया। मृतक छात्र ओडिशा का रहने वाला था और करीब चार महीने पहले ही नीट की तैयारी के लिए कोटा आया था। छात्र की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजन कोटा के लिए रवाना हो गए। वहीं, पुलिस और एफएसएल टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा कर रही है। छात्र की मौत की सटीक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
पलंग पर अचेत हालत में मिला छात्र
पुलिस के अनुसार, ओडिशा निवासी 24 वर्षीय रोशन जवाहर नगर इलाके के हॉस्टल में रहकर एक निजी कोचिंग संस्थान में नीट की तैयारी कर रहा था। शनिवार (25 अक्टूबर) को हॉस्टल के कमरे में रोशन को पलंग पर अचेत हालत में पाया गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जवाहर नगर थाना अधिकारी रामलक्ष्मण ने बताया कि हॉस्टल के इंचार्ज ने पुलिस को जानकारी दी। छात्र पलंग पर उल्टा लेटा हुआ था और अस्पताल पहुंचने पर उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाकर कमरे की पूरी जांच कराई।
परिजन और पोस्टमार्टम प्रक्रिया
छात्र के परिजन को घटना की जानकारी दी गई और वे कोटा के लिए रवाना हो गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही छात्र की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
चचेरे भाई के साथ रहता था छात्र
पुलिस के अनुसार, रोशन अपने चचेरे भाई के साथ एक ही कमरे में रहता था। दोनों ने रात को साथ में खाना खाया और सुबह बातचीत भी हुई। चचेरे भाई कोचिंग जाने के बाद जब हॉस्टल लौटे, तो कमरे का ताला बंद था और रोशन अंदर नहीं आ रहा था। पुलिस ने दूसरी चाबी से कमरे का ताला खोला, तो छात्र पलंग पर अचेत अवस्था में पड़ा मिला।
You may also like

छत्तीसगढ़ : 21 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पुनर्वास नीति की तारीफ की

क्या गोविंदा के बेटे यशवर्धन और अहान पांडे की तुलना सही है? टीना आहूजा ने दी प्रतिक्रिया!

क्या आपको पता है 'रा.वन' की कहानी का असली प्रेरणा क्या था? जानें अनुभव सिन्हा की जुबानी!

मां का प्रेमी 'काली गोली' देता, फिर करता गंदा काम, फिर एक दिन…!

ली छ्यांग ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के साथ वार्ता की





