राजस्थान के बालोतरा में बालोतरा-सिणधरी मेगा हाईवे पर देर रात एक भयावह सड़क हादसा हुआ। सिणधरी थाना क्षेत्र के सड़ा गांव के पास ट्रेलर और स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई, जिससे चार लोगों की मौत जिंदा जलने से हो गई।
टक्कर और आग की भयावहता
जानकारी के अनुसार, यह हादसा रात के समय हुआ। तेज रफ्तार ट्रेलर और स्कॉर्पियो की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन तुरंत आग की लपटों में घिर गए। दुर्घटना स्थल पर मौजूद लोग भी दहशत में आ गए, क्योंकि आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।
मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे गए
हादसे की सूचना मिलते ही एसपी रमेश और कलेक्टर सुशील कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
सभी मृतक एक ही गांव के निवासी
पुलिस ने बताया कि ट्रेलर और स्कॉर्पियो की टक्कर में जलकर मरने वाले चारों युवक गुड़ामालानी क्षेत्र के डाबढ़ गांव के रहने वाले थे। उनके साथ एक और दोस्त भी था, जो इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ। ये सभी युवक किसी काम से सिणधरी आए थे और लौटते समय यह दर्दनाक घटना घटी।
मृतकों के नाम और घायल
इस हादसे में मोहन सिंह (35), शम्भू सिंह (20), पांचाराम (22) और प्रकाश (28) की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दिलीप सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद बालोतरा जिला अस्पताल से जोधपुर रेफर कर दिया गया।
You may also like
मप्रः विभिन्न राज्यों के अफसरों ने देखा इंदौर का स्मार्ट मीटरीकरण
सिवनी: लखनवाड़ा थाने के एएसआई नानकराम पाल निलंबित
प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के नेतृत्व में लागू रणनीति से वामपंथी उग्रवाद समाप्ति की ओर: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
हार्ट अटैक के लक्षण और तत्काल उपचार: जानें कैसे बचाएं जान
मध्य प्रदेश में दुग्ध उत्पादन से दोगुनी होगी पशुपालक किसानों की आय : मुख्यमंत्री डॉ. यादव